TVS IQube electric scooter : दमदार रोड प्रेजेंस और इतने कम कीमत होगी ये TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च

TVS IQube electric scooterआजकल देश में लगातार इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की डिमांड काफी बढ़ रही है।,,भारत की लगभग सभी प्रमुख कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन, इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और साइकिल भी बना रही है।,, अगर इसी तरह परिवर्तन होता रहा तो कुछ वर्षों में पेट्रोल और डीजल वाहनों की संख्या में काफी परिवर्तन देखने को मिलेगा।,, इसी प्रतिस्पर्धा के दौर में टीवीएस कंपनी ने भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर इकबे की रेंज पेश की है।..,टीवीएस के यह स्कूटर अच्छी डिजाइन और अच्छी रेंज के कारण यूजर्स के बीच काफी ज्यादा पसंद भी की जा रही है।

TVS IQube electric scooter : दमदार रोड प्रेजेंस और इतने कम कीमत होगी ये TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च

टीवीएस इकबे की बैटरी

टीवीएस स्कूटर में लिथियम आयन की बैटरी होती है । जो 3.04 KWH की है . यह बैटरी आईपी 67 रेटिंग के साथ आती है जिसमें धूल और पानी से किसी तरह की परेशानी होने की संभावना नहीं होती।, इस बैटरी की रेंज 140 किलोमीटर है।

टीवीएस इकबे की चार्ज क्षमता

टीवीएस इकबे की बैटरी को जीरो से 80% चार्ज करने में काम से कम 3 घंटे का समय लगता है।।
वहीं अगर 950 वाट के चार्जर से इसे चार्ज किया जाए तो बैटरी 2 घंटा 50 मिनट में ही चार्ज हो जाती है।
और अगर इसी बैटरी को 650 वाट के क्षमता वाले चार्जर से चार्ज किया जाए तो इसे पूरा चार्ज होने में 4:30 घंटा लगता है।

इकबे टीवीएस की बैटरी की जीवन चक्र

लिथियम आयन बैटरी का लाइफ उसके चक्र से मापा जाता है ।चक्र का मतलब होता है एक पूर्ण चार्ज और एक पूर्ण डिस्चार्ज ,और इस बैटरी की पूरी लाइफ 800 साइकिल यानी की 75, 000 किलोमीटर है , यानी कि अगर हम इसे इस तरह से तय करे कोई व्यक्ति प्रतिदिन 30 किलोमीटर गाड़ी चलाता है तो वह गाड़ी 9 साल का जीवन देगा।

TVS IQube electric scooter : दमदार रोड प्रेजेंस और इतने कम कीमत होगी ये TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च

टीवीएस इकबे स्पेसिफिकेशन

टीवीएस इकबे में 5 वे जॉयस्टिक इंटरएक्टिविटी , म्यूजिक कंट्रोल व्हीकल हेल्थ के साथ प्रोटेक्टिव नोटिफिकेशन 4G टेलीमेटिक्स और ओटीए अपडेट मिलता है।,, एक स्कूटर में आपको एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है जो सफर और स्कूटर से सारी जानकारी को दिखाता है।,, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिस्क ब्रेक , यूएसबी चार्जिंग , पोर्ट राइडिंग बोर्ड , ट्रेक्शन कंट्रोल हिल हाल एसिस्ट , ओटीए अपडेट और किलेक्स स्टार्ट जैसे अन्य फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।,, साथ ही स्कूटर थीम पर्सनलाइजेशन वॉइस एसिस्ट और अलेक्सा के साथ आता है ।

स्पीकर

टीवीएस इकबे के पास बाहरी स्पीकर भी होता है।

टच स्क्रीन

हां इकबे के पास टच स्क्रीन होता है , टीवीएस आई क्यूब डैशबोर्ड के पास एक म्यूजिक सिस्टम होता है , जिसे आपके फोन के माध्यम से कनेक्ट कर दिया जाता है और उसे टच स्क्रीन से कंट्रोल भी किया जा सकता है ।
*#*#2664#*#* इस कोर्ड की सहायता से हम टच स्क्रीन का टेस्ट कर सकते हैं कि वह ठीक से कम कर रहा है की नहीं ।

क्या इलेक्ट्रिक स्कूटर पेट्रोल से सस्ता है ?

  • इलेक्ट्रिक स्कूटर पेट्रोल स्कूटर की तुलना में काफी शांत है।
  • पेट्रोल स्कूटर इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में ज्यादा स्पीड और अच्छी लिमिट प्रदान करता है।
  • पेट्रोल स्कूटर में प्रदूषण होता है जबकि इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर में प्रदूषण नहीं होता।
  • इलेक्ट्रिक स्कूटर की रनिंग कॉस्ट पेट्रोल से ज्यादा है क्योंकि प्रतिदिन पेट्रोल के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं।
  • पेट्रोल गाड़ी के तुलना में इलेक्ट्रिक गाड़ी में आवाज़ कम आती है।

TVS IQube electric scooter : दमदार रोड प्रेजेंस और इतने कम कीमत होगी ये TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च

क्या इलेक्ट्रिक स्कूटर पेट्रोल से सस्ता है ?

  • Simple one
  • Ola S1 Pro
  • Hero Vida V1 Pro
  • Okinawa Okhi -90
  • Okaya ,foast F4
  • Ather -450x
  • सबसे अच्छी बैटरी वाला ईवी स्कूटर

Ola S1 Pro में 3.97 kWh लिथियम आयन बैट्री पैक दिया जाता है ।Ola S1 Pro की टॉप स्पीड 116 किलोमीटर प्रति घंटा है । जो की बेस्ट इन सेगमेंट है। वही ड्राइविंग की करें तो यह भारत में सिंगल चार्ज पर 181 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देता है । जो इस देश में सबसे ज्यादा ड्राइविंग रेंज देने वाला स्कूटर है।

2000 वाट की इलेक्ट्रिक बाइक

2000 वाट की इलेक्ट्रिक बाइक

2000 वाट का इलेक्ट्रिक बाइक उन लोगों को पसंद आता है जो रोमांस करी सवारी और काफी तेज गाड़ी चलाना पसंद करते हैं।
यह काफी ज्यादा स्ट्रांग इलेक्ट्रिक बाइक है । जिसमें अन्य इलेक्ट्रिक बाइक की अपेक्षा बड़ी बैटरी होती है । बैटरी की क्षमता अधिक होने के कारण यह काफी तेज गति में चलने में सक्षम है।

ज्यादातर 2000 वाट की इलेक्ट्रिक बाइक में 2.6 हॉर्स पावर की शक्ति होती है । जो की 40 से 43 मील प्रति घंटे ( 65 से 69 किलोमीटर प्रति घंटा) की चाल से चलने की क्षमता रखती है।

ऐसे व्यक्ति जो रोजमर्रा की जिंदगी में परिवहन पर कम लागत करना चाहता है और पर्यावरण अनुकूल तरीके से अपने कार्यालय आना जाना चाहता है। उसके लिए 250 से 750 वाट की इलेक्ट्रिक बाइक काफी सुविधाजनक होती है।

वही जो व्यक्ति काफी तेज और रोमांचकारी इलेक्ट्रिक बाइक चलाना चाहता है उसके लिए 2000 वाट तथा 2400 वाट की बैटरी वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर सुविधाजनक होती है।

 

ये भी पढ़े:-

Mahindr XUV 200 Launch Date : माइलेज और कीमत सुन कर लोगो में माचा हा हा कार जाने इसकी पूरी जानकारी

Leave a Comment