Paytm Ban : पेटीएम को लगा बड़ा झटका 29 फ़रवरी से पहले कर ले ये काम

पेटीएम एक भारतीय ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट है । जिसका उद्घाटन अगस्त 2010 में विजय शेखर शर्मा द्वारा किया गया।
प्रारंभ में यह मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज किया करता था। कंपनी का मुख्यालय नोएडा में स्थित है।
समय के साथ धीरे-धीरे पेटीएम बिजली के बिल , गैस के बिल साथ ही साथ विभिन्न पोटलों के रिचार्जिंग और बिल भुगतान की सुविधा प्रदान करती है ।

Paytm Ban : पेटीएम को लगा बड़ा झटका 29 फ़रवरी से पहले कर ले ये काम

पेटीएम बनाने का फायदा

  • मनी ट्रांसफर करने के लिए हमें बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती।
  • घर बैठे ही आप किसी को पैसे दे भी सकते हैं और रिसीव भी कर सकते हैं।
  • बिजली और पानी के बिल की भुगतान के लिए हमें गवर्नमेंट ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ती।
  • फोन को रिचार्ज हम घर बैठे ही कर सकते हैं।

पेटीएम पर पाबंदी

ऑनलाइन पेमेंट सर्विस देने वाली पेटीएम कंपनी को भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) की तरफ से बुधवार को एक तगड़ा झटका लगा।,,दरअसल बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) ने गैर अनुपालन और पर्यवेक्षी चिताओं के कारण पेटीएम की बैंकिंग शाखा पेटीएम पेमेंट बैंक को नया कस्टमर जोड़ने पर पाबंदी लगा दी ।,, साथ ही यह भी कहा कि पेटीएम कस्टमर ना जोड़ने के साथ-साथ पेटीएम पेमेंट बैंक को,, 29 फरवरी 2024 के बाद किसी भी ग्राहक खाते , वॉलेट और फास्ट्रेक में डिपॉजिट टॉप अप स्वीकार नहीं किए जाएंगे।,, भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI) ने यह एक काफी महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पेटीएम के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की है।

इसके बाद तो इस सर्विस को प्रयोग में लाने वाले यूजर्स को काफी झटका लगा है।,, भारतीय रिजर्व बैंक के इस फैसले के बाद केंद्रीय बैंक के इस कदम के बाद गुरुवार को पेटीएम के शेयरो में करीब दैनिक सीमा 20% तक गिरावट आई है ।,, जिससे इसके लाइसेंस रद्द होने के भी आसार है।,,अगर हम आंकड़ों पर गौर करें तो 2018 के दौरान करीब 3 करोड लोग पेटीएम के वॉलेट से पेमेंट कर रहे थे और अब तक तो इसमें काफी इजाफा भी हो चुका है।,,भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) के इस निर्णय के बाद लोगों के मन में इस डिजिटल पेमेंट के अलावा दूसरे विकल्पों की ओर रुख करने के सिवाय अब कोई चारा नहीं नजर आ रहा है।

पेटीएम का विकल्प

रोजाना काम काज के दौरान डिजिटल पेमेंट के लिए पेटीएम की सुविधा पर रोक लगने जा रही है लेकिन यूजर्स के पास इसके सिवा अन्य और भी विकल्प है जिनकी माध्यम से डिजिटल पेमेंट वह कर पाएंगे।
अगर हम अन्य डिजिटल पेमेंट के माध्यम की बात करें तो यूजर्स के पास फोन पे ,गूगल पे , अमेजॉन पे जैसे वॉलेट्स की सुविधा मौजूद है जिससे वह काफी आसानी से पेमेंट कर सकेंगे।
NPCL के ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार एक काम कस्टमर सामान्य यूपीआई से 1 दिन में अधिकतम ₹100000 तक का ट्रांजैक्शन कर सकता है।,, वहीं कुछ विशेष परिस्थिति में जैसे की कैपिटल मार्केट कलेक्शन इंश्योरेंस , फॉरेन इनवरड रेमिटेस की स्थिति में वह 2 लाख तक की भी ट्रांजैक्शन कर सकता है।

Paytm Ban : पेटीएम को लगा बड़ा झटका 29 फ़रवरी से पहले कर ले ये काम

पेटीएम पेमेंट सुरक्षित है ?

पेटीएम केवल अपने ग्राहकों को किसी भी धोखाधड़ी के खिलाफ पूर्ण सुरक्षा की गारंटी देता है। बल्कि उन्हें उत्पीड़न और स्पैम कॉल से भी बचाता है।
जब आप पेटीएम का प्रयोग करते हैं तो आपका खाता विवरण हंड्रेड परसेंट सुरक्षित है। इस तरह से मनी ट्रांजैक्शन करने के लिए पेटीएम एक सुरक्षित तरीका है।

पेटीएम अब क्या करेगा ?

पेटीएम के अनुसार वह आरबीआई के निर्देशों का पालन करने के लिए तुरंत कदम उठाएगी। वह पेटीएम पेमेंट्स बैंक के संग काम करना बंद कर देगी‌
। और अन्य बैंकों के साथ-साथ काम करना शुरू कर देगा

साथ ही उसके अनुसार इसकी वजह से ब्याज कर , मूल्याहास और परिशोधन का पहले उसकी वार्षिक आय पर करीब तीन सौ करोड़ से 500 करोड रुपए तक का प्रभाव पड़ेगा। जिनसे उन्हें काफी नुकसान होने की संभावना है।

 

ये भी पढ़े:-

Ford territory Launch 2024 : दमदार फीचर्स और इतने कम कीमत सुन कर लोग अभी से इंतजार कर रहे इस फोर्ड टेरिटरी को

Ford territory Launch 2024 : दमदार फीचर्स और इतने कम कीमत सुन कर लोग अभी से इंतजार कर रहे इस फोर्ड टेरिटरी को

Leave a Comment