Bihar Deled Entrance Exam 2024 Syllabus:आज के समय में जहां विज्ञान ने इतनी प्रगति कर ली है, बच्चों के मन में सिर्फ डॉक्टर या इंजीनियर बनने की इच्छा रहती है ।,वहीं भारत में बहुत सारे उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्हें शिक्षक बनकर जहां,,एक आत्म संतुष्टि मिलती है वही देश को समृद्ध बनाने का सपना देख रहे हैं।,,दिन रात मेहनत करने के बावजूद अगर उनके पास एक विशेष डिप्लोमा या डिग्री ना हो तो वह एक अच्छा शिक्षक नहीं बन सकते।,,उन्हें एक अच्छे मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है।,,आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से उम्मीदवार को बिहार डीएलएड एग्जाम के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करूँगा…
बिहार डीएलएड का फुल फॉर्म
बिहार डीएलएड का फुल फॉर्म है बिहार डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन ( Bihar diploma in alimentary education ),,डीएलएड दो साल का कोर्स होता है ।जिसे पूरा करने के बाद उम्मीदवार शिक्षक भर्ती परीक्षा में बैठ सकता है । डीएलएड कोर्स करने के लिए बाद ही उम्मीदवार कक्षा 1 से 5 तक के छात्र-छात्राओं को पढ़ा सकता है । छोटी क्लासेस में पढ़ने के लिए यह कोर्स करना महत्वपूर्ण माना जाता है।
बिहार डीएलएड एग्जाम का तारीख
बिहार डीएलएड एग्जाम के आवेदन करने की प्रारंभ तिथि 2 फरवरी 2024 वही आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है।,वही बिहार में डीएलएड का एंट्रेंस ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत संपन्न होगा। प्रवेश परीक्षा से 6 से 12 मार्च के बीच होने की संभावना है। वहीं उम्मीदवार आंसर शीट पर 20 से फरवरी 25 मार्च के बीच आपत्ति कर सकता है।
बिहार डीएलएड एग्जाम की योग्यता
बिहार d.el.ed एग्जाम देने के लिए उम्मीदवार के पास निम्न शैक्षिक योग्यता होनी अनिवार्य है ।,,उम्मीदवार 12वीं या उसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50 % अंकों के साथ पास हो , यदि वह एससी या एसटी वर्ग से आता है तो 45% निर्धारित किया गया है।
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 1/1/ 2024 तक न्यूनतम 17 वर्ष वही अधिकतम उम्र 35 वर्ष होना अनिवार्य है।
बिहार d.el.ed एडमिशन प्रक्रिया
- बिहार डीएलएड एडमिशन के लिए सर्वप्रथम एक एंट्रेंस देना पड़ता है । जिसके लिए परीक्षा अवधि ढाई घंटे की होती है ।
- यह परीक्षा ऑनलाइन होता है।
प्रश्नों के प्रकार एमसीक्यू होते हैं।
परीक्षा का माध्यम हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों होता है। - परीक्षा में आए कुल प्रश्नों की संख्या 120 होती है तथा अधिकतम नंबर 120 निर्धारित होता है ।
- नकारात्मक अंको की सुविधा नहीं है।
- इसमें हिंदी तथा गणित के प्रश्नों की संख्या 25 , विज्ञान तथा सामाजिक अध्ययन और अंग्रेजी के प्रश्नों की संख्या 20 , वही मानसिक योग्यता के प्रश्नों की संख्या 10 होती है।
बिहार में सरकारी डीएलएड कॉलेज की संख्या
बिहार में कुल 366 डीएलएड कॉलेज है । जिसमें से सरकारी कॉलेज की संख्या 60 वहीं प्राइवेट कॉलेज की संख्या 306 है।,,यदि हम सरकारी कॉलेज की बात करें तो निम्न शहरों में बिहार डीएलएड के सरकारी शिक्षण संस्थान उपलब्ध है
- पूर्णिया -1
- अररिया -1
- किशनगंज -1
- कटिहार -2
- मूसापुर -1
- मुंगेर – 2
- लखीसराय -1
- शेखपुरा -1
- खगड़िया -1
- बेगूसराय -2
- भागलपुर -3
- बांका -1
- मधेपुरा -2
- मुजफ्फरपुर-2
- सीतामढ़ी- 1
- वैशाली -2
- बेतिया -1
- डब्लू कैम्परन -1
- पूर्वी चंपारण – 1
- शेऐओहा आर -1
- दरभंगा – 2
- मधुबनी – 2
- समस्तीपुर -3
- पटना -6
- बिहार शरीफ -1
- भोजपुर -2 सासाराम
- रोहतास -1
- बक्सर -1
- कैमूर -1
- गया -2
- नवादा -1
- औरंगाबाद -2
- सारण -2
- सिवान -1
- गोपालगंज -1
बिहार d.el.ed की आवेदन शुल्क
बिहार डीएलएड का आवेदन करते समय यदि उम्मीदवार,,सामान्य ,ओबीसी और बीसी वर्ग से आता है तो उसकी शुल्क 960 रुपए है।,, एससी , एसटी के लिए 760 रुपए निर्धारित है।,,उम्मीदवार आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा कर सकता है।,,संपूर्ण कोर्स करने के लिए उम्मीदवार को एक अच्छी खासी फीस का भुगतान करना पड़ता है।,,शैक्षणिक सत्र 2023 – 2025 में प्रति छात्र अधिकतम ₹ 60 ,000 रुपए वार्षिक शुल्क तथा 2 साल के लिए प्रति छात्र की अधिकतम एक ₹ 120,000 शुल्क निर्धारित करने का निर्णय किया गया है।
बिहार डीएलएड के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
यदि उम्मीदवार बिहार डीएलएड एग्जाम में बैठने के लिए उत्सुक है तो उसके पास निम्न दस्तावेज होना जरूरी है।
- 12वीं क्लास का मार्कशीट ( साइंस आर्ट तथा कॉमर्स में से किसी एक)
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र ( आवेदक को बिहार राज्य का स्थाई या मूल निवासी होना जरूरी है)
- विकलांगता प्रमाण पत्र ( यदि कोई है )
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक और पासपोर्ट साइज फोटो
डीएलएड कोर्स के फायदे
- डीएलएड कोर्स करने के बाद उम्मीदवार ₹40,000 से लेकर ₹ 50,000 तक की सरकारी नौकरी आराम से प्राप्त कर सकता है।
- डीएलएड कोर्स करने के बाद यदि आप शिक्षक नहीं बनते तो खुद का कोचिंग सेंटर भी डाल सकते हैं।
- डीएलएड कोर्स करने के लिए सिर्फ 12वीं पास होना जरूरी है , ऐसे में आपको किसी बड़े डिग्री की आवश्यकता नहीं पड़ती परंतु इसके बावजूद अगर आप आगे पढ़ाई करना चाहते हैं तो नौकरी के साथ आप पढ़ाई भी कर सकते हैं ।
डीएलएड करने के उपरांत जॉब
यदि उम्मीदवार ने डीएलएड डिप्लोमा कोर्स कर लिया है तो वह एक टीचर के रूप में कई प्रकार के जाब को प्राप्त करने की क्षमता रखता है।
- प्राइमरी टीचर
- अपर प्राइमरी टीचर
- जूनियर टीचर
- कोचिंग टीचर
- ट्यूशन टीचर
- करियर काउंसलर
सैलरी
डीएलएड कोर्स करने के बाद उम्मीदवार को टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट पास करना जरूरी होता है । इसके उपरांत उसकी नौकरी लगने लगती है सरकारी नौकरी के रूप में उनकी शुरुआती सैलरी ₹ 40, 000 से
₹ 50 ,000 के बीच होती है।
ये भी पढ़े:-
Uttar Pradesh : ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची अब ऐसे अपने घर बैठे जाने
Anjali Gupta प्रोफेशनल कंटेन्ट राइटर हैं जो अपनी मेहनत से लोगों तक सही जानकारी पहुचाती हैं।