इंस्टाग्राम में मौजूद कुछ हिडेन ट्रिक्स,,:इंस्टाग्राम सोशल मीडिया पर एक ऐसा ऐप है जिस पर लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। भारत में इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि देश में करीब 516.92 मिलियन इंस्टाग्राम एक्टिव यूजर्स है।इस ऐप को बहुत सारे लोग रील्स बनाने के लिए प्रयोग करते हैं । इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाना , फोटो या वीडियो बनाकर पोस्ट करना , किसी को फॉलो करना , प्रोफाइल पिक्चर और बायो को चेंज करना तो सभी को आता है आज हम कुछ ऐसे हिडन ट्रिक के बारे में बात करेंगे , जिनके बारे में बहुत से लोग नहीं जानते हैं ,जिसकी वजह से अगर आप इंस्टाग्राम पर है तो आपको और भी प्रसिद्धि मिल सकती है ,और आपके फॉलोवर्स दिन पर दिन बढ़ते जाएंगे।
इंस्टाग्राम पर रील्स कब पोस्ट करें ?
इंस्टाग्राम पर रील्स पोस्ट करने का सबसे अच्छा समय
- सोमवार को सुबह 6:00 , 10:00 बजे और रात में 10:00 बजे
- मंगलवार प्रातः 2:00 बजे 4:00 बजे 9:00 बजे
- बुधवार सुबह 7:00 बजे 8:00 बजे और रात के 11:00 बजे
- बृहस्पतिवार सुबह 9:00 बजे दोपहर 12:00 बजे और शाम 7:00 बजे
- शुक्रवार सुबह 5:00 बजे दोपहर 1:00 बजे और 3:00 बजे
- शनिवार सुबह 11:00 बजे शाम 7:00 बजे रात 8:00 बजे
- रविवार सुबह 7:00 बजे सुबह 8:00 बजे और शाम 4:00 बजे के समय इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना ज्यादा उचित होता है।
इस तरह से देखा जाए तो सुबह का समय , दोपहर लंच के समय और शाम तथा रात के समय इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना सही समय है ।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट की क्वालिटी* *काफी शानदार होनी चाहिए
इंस्टाग्राम पर आपका कंटेंट जितना मजेदार होगा लोग इतने ही ज्यादा आपके करीब होंगे, ऐसे में अपने रिल्स की क्वालिटी को शानदार बनाने के लिए आपको उसमें दिलचस्प कंटेंट डालना होगा।
वही रील्स कंटेंट के लिए आपको ट्रेडिंग गानों का चुनाव करना होगा । आपका कंटेंट जितना दिलचस्प होगा फॉलोअर्स आपके इतने ज्यादा इंक्रीज होंगे।
आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल किसने किसने देखा पता कैसे करें ?
आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल को किसने किसने देखा यह पता करने के लिए ऐसा तो कोई ऑप्शन नहीं है , लेकिन कुछ एप्स को डाउनलोड करके आपकी प्रोफाइल किसने देखी इसे हम चेक कर सकते हैं।
अपने मोबाइल में *who viewed my IG Instragram* *profile app* को डाउनलोड और इंस्टॉल करके हम इसे ओपन कर सकते हैं।
इस ऐप में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लॉगिन करें फिर यहां पर top liker ,top commenter आदि ऑप्शन में से viewed your profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।,, इसके बाद उन सभी लोगों की लिस्ट दिखने लगेगी जिन्होंने आपकी प्रोफाइल को व्यू किया है।
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के टिप्स
- Instagram पर यूजर्स जितना हो सके उतना एक दिन में स्टोरी डालें।
- स्टोरी को अलग-अलग हाईलाइट फोल्डर में डालें । इसके साथ ही आप हाइलाइट्स थीम भी डिजाइन कर सकते हैं इससे आपका अकाउंट और बेहतर दिखेगा ।
- अपनी स्टोरी के संग ट्रेंडिंग हैशटैग चुने और सिर्फ उन्हीं हैशटैग को चुने जो आपकी पोस्ट से जुड़ा हो ।
- आपकी पोस्ट पर जो भी कमेंट आए उनका जवाब अवश्य दें।
- इंस्टाग्राम पर अपने साथियों से कंपटीशन करने के बजाय उनका अपने साथ ले इससे आप दोनों का फायदा होगा ।
- इंस्टाग्राम पर हर हफ्ते एक लाइव वीडियो जरूर बनाएं । इससे आप अपने फॉलोवर्स के बीच सीधा संपर्क में रहेंगे जिससे आप दोनों के बीच कनेक्शन मजबूत होगा।
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के टिप्स
- हमेशा सही समय पर अपनी पोस्ट पोस्ट करें ।
- इंस्टाग्राम एनालिटिक्स टूल का प्रयोग करें।
- यूजर फ्रेंडली कंटेंट पोस्ट करें।
- ब्रांड और इनफ्लुएंसर के साथ सहयोग करें।
- इंस्टाग्राम पर 1 दिन में कितनी पोस्ट डाल सकते हैं?
- इंस्टाग्राम पर ऐसा कुछ भी निश्चित नहीं है ।एक दिन में यूजर्स का जितना दिल करें उतनी पोस्ट डाल सकता है।
ये भी पढ़े:-
रोज 500 ₹ कैसे कमाए ? : Roj 500 ₹ कैसे कमाए जान ले ये तरीके
Anjali Gupta प्रोफेशनल कंटेन्ट राइटर हैं जो अपनी मेहनत से लोगों तक सही जानकारी पहुचाती हैं।