Toyota raize 2024 : भारत में टोयोटा ने साल 1997 में किर्लोस्कर ग्रुप के साथ साझेदारी के संग कदम रखा। भारत में कंपनी की दो यूनिट्स है एक कर्नाटक के विदादी में और दूसरा बेंगलुरु में , स्थित है ।
साल 2000 में कंपनी ने भारत में मशहूर टोयोटा क्वालिस को लांच किया। इस गाड़ी को भारतीय ग्राहकों ने काफी पसंद भी किया।
साल 2005 में कंपनी ने मशहूर टोयोटा इनोवा को भारतीय बाजार में उतरा ।,,फिलहाल भारत में कंपनी का एक बड़ा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मौजूद है। टोयोटा ने भारत में अभी तक 10 मॉडल लॉन्च किए हैं। और जल्दी ही दो नए मॉडल बाजार में आने वाले हैं ।,, टोयोटा ने भारत में अपनी काफी जगह बना रखी है पूरे भारतवर्ष में अभी 286 अलग-अलग शहरों में 707 शोरूम है । जो अपनी सेवाओं से ग्राहकों को संतुष्ट कर रही है।
टोयोटा रेंज 2024 का डिजाइन
मारुति ब्रेजा की तुलना में टोयोटा रेंज का बाहरी लुक थोड़ा अलग हो सकता है । इसमें बड़ा फ्रंट ग्रिल , नया बंपर , नए डिजाइन के एलॉय व्हील्स और पूरी तरह से नया गियर सिलेक्शन मिलेगा ।इंटीरियर फीचर्स ब्रेजा के ही जैसे हो सकते हैं लेकिन इनमें भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे । कंपनी को अपने अनुसार नए रंग और उपकरणों पर के साथ पेश कर सकती है । ब्रेजा को टक्कर देने के लिए इसे सीएनजी वर्जन में भी लाया जा सकता है।
टोयोटा राइस 2024 निम्न रंगों में बाजार में उपलब्ध होगी
- लाल रंग
एक बोल्ड तथा आकर्षक लाल रंग में बाजार में मिलेगी जिसे लोग काफी पसंद भी करेंगे। - रजत धात्विक
धात्विक चमक के साथ चिकनी तथा परिष्कृत चांदी एक कालातीत प्रदान करेगी । - ग्रे धात्विक*
धात्विक फिनिश के साथ एक शांत और आधुनिक ग्रे जो शहरी लोगों की शानबान को दर्शाएगी। - फिरोजा
धातु चमक के साथ एक अनोखा और टैंडी फिरोजा जो लोगों की व्यक्तित्व को निकलने वाला कलर बाजार में उपलब्ध होगा । - व्हाइट पर्ल एसई
एक क्लासिक और सुंदर मोती सफेद जो स्वच्छता और सुंदरता को प्रदान करता है। - पीला एसई काला
जो व्यक्ति बोल्ड लुक को पसंद करते हैं उनके लिए यह जीवंत पीला तथा विषम काला का समायोजन लोगों को काफी पसंद आएगा यह एक स्पॉटी लुक में भी आता है।
टोयोटा रेंज का इंटीरियर
वही कंपनी ने यह भी दावा किया है कि फ्यूल की दृष्टि से यह कार्य काफी ज्यादा इंसफिशिएंट होगी।,,टोयोटा रेंज में ई डिजाइन और स्टाइल का इस्तेमाल किया गया है।,,कार के फ्रंट प्रोफाइल की बात करें तो कार डुएल टोन ब्लैक रूफ का इस्तेमाल किया गया है।,,कार में 17 इंच एलॉय वील्ज दिए गए हैं ।
कार के केबिन में एलईडी डिजिटल स्पीडोमीटर और 7 इंच टीएफटी कलर एलसीडी डिस्पले भी दिया गया है जो स्मार्ट डिवाइस लिंक और एप्पल कार प्ले से लैस है।
टोयोटा रेंज 2024 स्पेस
टोयोटा रेंज 2024 की लंबाई 4,030 मिली मीटर , चौड़ाई 1,710 मिली मीटर ,ऊंचाई 1,635 मिली मीटर होती है।
वही इस गाड़ी में पांच दरवाजे तथा दो पंक्तियों में पांच लोगों के बैठने की व्यवस्था होती है।
टोयोटा राइस 2024 के फायदे
छोटा आकार तथा तंग जगह में पर पार्क करना और नेविगेट करना आसान होता है जो शहर में ड्राइविंग के लिए आदर्श होता है।,, 1.0 एल टर्बोचार्ज्ड इंजन होने की वजह से यह काफी मजबूत तथा अर्थव्यवस्था की दृष्टि से अच्छा होता है ।,, एबीएस एबीएस और एयरबैग जैसी उन्नत सुविधाओं होने की वजह से लोगों के मन में सुरक्षा की दृष्टि से काफी मानसिक सुकून प्रदान करता है ।,, अपनी स्टाइलिश तथा नए जमाने के डिजाइन की वजह से यह लोगों को बरबस अपनी तरफ आकर्षित करती है।,, अन्य प्रतिस्पर्धी गाड़ियों की तुलना में सभी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह गाड़ी एक पैसा वसूल गाड़ी साबित सिद्ध होती है।
टोयोटा रेजर इंजन और पावर
ग्लोबल मार्केट में टोयोटा रेंज को 1.0 लीटर टर्बो सीबीटी और 1.2 लीटर की सीटी इंजन के साथ बेचा जा रहा है।,,यह इंजन 100.6 बीएचपी का अधिकतम पावर और 136 एन एम का टॉर्क जनरेट करेगा । ,, इसमें फाइव स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प हो सकता है। इसे बाजार में सीएनजी विकल्प के संग भी लाया जा सकता है।,, लांच होने के बाद टोयोटा रेंज का मुकाबला टाटा नेक्शन , किया सानेट , हुंडई वेन्यू , स्कोडा , कुशाक जैसी कारों से होगा ।
टोयोटा रेंज की भारत में कीमत
टोयोटा रेंज को भारत में ₹900000 से 14 लख रुपए के बीच लाया जा सकता है।
टोयोटा रेंज की भारत में लॉन्चिंग
टोयोटा रेंज का टेडमार्क केवल अभी भारत में रजिस्टर कराया गया है ।इसकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की तरफ से अभी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है ।
कई वाहन कंपनियां किसी मॉडल कर को मार्केट में सुरक्षित करने के लिए पहले ट्रेडमार्क करवा देती है । ऐसे में कार की लॉन्चिंग उसे बाजार को लेकर कंपनी की योजनाओं पर निर्भर करती है।
ये भी पढ़े:-
Mahindr XUV 200 Launch Date : माइलेज और कीमत सुन कर लोगो में माचा हा हा कार जाने इसकी पूरी जानकारी
Mahindr XUV 200 Launch Date : माइलेज और कीमत सुन कर लोगो में माचा हा हा कार जाने इसकी पूरी जानकारी
Anjali Gupta प्रोफेशनल कंटेन्ट राइटर हैं जो अपनी मेहनत से लोगों तक सही जानकारी पहुचाती हैं।