Redmi Note 13 Launch Date : इतने कम कीमत आया 108 MP कैमरा साथ ये धसु फ़ोन इसे देखकर लोग हुए पागल

Redmi Note 13: Redmi अपने ग्राहकों के लिए अपने लेटेस्ट फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस सीरीज को चीन में लॉन्च कर दिया गया है , जल्दी ही कंपनी इस फोन को भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है । आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से Redmi Note 13 के फीचर्स और कीमत के बारे में बात करेंगे।

Redmi Note 13 Launch Date : इतने कम कीमत आया 108 MP कैमरा साथ ये धसु फ़ोन इसे देखकर लोग हुए पागल

Redmi note 13 की लॉन्च तारीख

Redmi note 13 भारत में 4 जनवरी को लांच किया गया।

Redmi note 13 सीरीज

Redmi note 13 की भारत में तीन सीरीज आ चुकी है ।

जिसमें पहली मॉडल Redmi note 13 , दूसरी Redmi note 13 Pro और तीसरी Redmi note 13 Pro Plus है।

Redmi note 13 , 5G की भारत में कीमत

भारत में Redmi Note 13 5G के (12GB Ram और 512GB स्टोरेज ) मॉडल की कीमत ₹24,999 है।

Redmi note 13 , 5G (8 GB Ram, 256 GB स्टोरेज )की कीमत ₹
22,999 रुपए है ।

Redmi note 13 ,(6 GB RAM , 128 GB स्टोरेज ) मॉडल की कीमत
₹ ‌20, 999 है ।

अगर हम रंगों की बात करें तो यह मॉडल प्रिज्म गोल्ड , आर्कटिक व्हाइट और स्टीलथ ब्लैक रंग में उपलब्ध है

Redmi Note 13 Pro 5G की* *भारत में कीमत

Redmi note 13 pro 5G की कीमत (8GB RAM और 256 GB स्टोरेज ) की 28,999 रुपए है।

वही मॉडल 12 GB RAM और 256 GB वेरिएंट की कीमत
₹32,999 होगी ।

अगर हम रंग की बात करें तो आर्कटिक व्हाइट ,कोरल पर्पल और मिडनाइट ब्लैक रंग में यह मॉडल उपलब्ध है ।

Redmi note 13 pro plus 5GB कि भारत में कीमत

Redmi note 13 pro plus 5GB कि भारत में कीमत

Redmi note 13 के टॉप मॉडल Redmi note 13 Pro Plus 5G , ( 8GB RAM ,256GB , स्टोरेज ) की कीमत
₹ ‌33,999 है।

Redmi note 13 Pro Plus 5GB ( 12GB RAM ,512 GB स्टोरेज ) की कीमत 39,999 होगी।

Redmi note 13 Pro Plus 5G फ्यूजन व्हाइट फ्यूजन पर्पल और फ्यूजन ब्लैक रंग में बाजार में उपलब्ध होगी

Redmi note 13 5G की* *स्पेसिफिकेशन

डिजाइन

 

Redmi note 13 की ऊंचाई 161.11 मिमी, चौड़ाई 74.95 मिमी, और मोटाऊ 7.6 मिमी होती है । साथ ही Redmi note 13 डस्ट तथा वाटरप्रूफ भी होता है।

Display

Redmi note 13 , 5G मे 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ 120 Hz रिफ्रेश रेट और 24 00 ×1880 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आएगा ।

Battery

Redmi note 13 के बैटरी की क्षमता 5 000 एमएएच है। इसकी बैटरी की चार्जिंग 33 वॉट है।
इस फोन मे ली पॉलीमर टाइप की बैटरी होती है । इसकी टॉकटाइम 29 घंटा ( 4G ) है।

Camera

Camera

Redmi note 13 मे तीन कैमरा होते हैं।जिनकी क्षमता क्रमशः 108 मेगापिक्सल , 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल होती है। वही उनके फ्रंट कैमरे की क्षमता 13 मेगापिक्सल होती है।
Redmi note 13 के कैमरे में ऑटो फोकस होता है, इसके कैमरे में एलईडी फ्लैश ,1200×9000 पिक्सल इमेज रेजोल्यूशन , हाई डायनेमिक रेंज मोड तथा माइक्रो मोड का शूटिंग मोड्स होता है ।

इसके कैमरे की निम्न विशेषताएं होती हैं।

*** डिजिटल जूम ,
*** ऑटो फ्लैश
*** कस्टम वाटरमार्क
*** इमेज डिटेक्शन
*** फिल्टर्स
*** टच टू फोकस
*** वॉइस शटर

इसके अंतर्गत वीडियो रिकॉर्डिंग 1920×1080@30 एफपीएस 1280×720@30 एफपीएस की सुविधा है।

साफ्टवेयर

Redmi note 13 मे एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम होता है।

प्रोसेसर

Redmi note 13 का प्रोसेसर मीडियाटेक डिमेंसिटी 9200 + होता है।

सिम

Redmi note 13 में दो सिम लगा सकते हैं । सिम 1 नैनो वही सिम 2 नैनो हाइब्रिड होता है। ये 5G ,4G , 3G , 2G भारतीय बैड को सपोर्ट करता है।

 

ये भी पढ़े:-

Tecno Spark 20 Pro Plus : टेक्नो ने लाया 108 MP कैमरा वाला धासु स्मार्ट फ़ोन कीमत जान हो जायेंगे हैरान

Leave a Comment