Mannara Chopra Bigg Boss 17 : जाने जीवन परिचय और क्वालिफिकेशन

मन्नारा चोपड़ा एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री और मॉडल है, जिन्होंने मुख्य रूप से साउथ इंडियन फिल्म में काम किया साथ ही हिंदी फिल्मों में भी काम किया ।

 

जीवन परिचय

Mannara Chopra Bigg Boss : जाने जीवन परिचय और क्वालिफिकेशन
 Mannara Chopra की जन्मतिथि और स्थान

मन्नारा चोपड़ा का जन्म 29 मार्च ,1991को अंबाला में हुआ ।

Mannara Chopra की बहने

Mannara Chopra की बहने

मूल रूप से अंबाला की रहने वाली मन्नारा चोपड़ा चोपड़ा प्रियंका परिणीति चोपड़ा , और मीरा चोपड़ा की चचेरी बहन है ।

Mannara Chopra की परिवार

मन्नारा चोपड़ा की मां कामिनी चोपड़ा पेशे से एक आभूषण डिजाइनर है ।

कामिनी हांडा परिणीति चोपड़ा और प्रियंका चोपड़ा के पिता ( अशोक और पवन चोपड़ा ) की बहन है ‌।
वही मन्नारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा दिल्ली उच्च न्यायालय में एक वकील है।
इनकी एक छोटी बहन है जिनका नाम मिताली हांडा है। जिसने वाणिज्य में पढ़ाई की है ।अभी वो एक फैशन स्टाइलिश भी है ।

मन्नारा चोपड़ा का प्यार का नाम बार्बी हांडा है। प्रियंका चोपड़ा के कहने पर मन्नारा चोपड़ा ने अपना नाम बॉबी हांडा से बदलकर मन्नारा चोपड़ा रखा।

Mannara Chopra की शिक्षा

मन्नारा चोपड़ा की स्कूली शिक्षा समर फील्ड्स दिल्ली से हुई । और बीबीए की शिक्षा पूरी करने के बाद वह एक फैशन डिजाइनर भी है ।

Mannara Chopra की करियर

मन्नारा चोपड़ा ने साल 2014 में *जिद* फिल्म से डेब्यू किया । जहां वह माया नाम की भूमिका में नजर आई । इसके बाद वह 2 साल के बाद एक तेलुगू फिल्म *प्रीमा गीमा जांथा* में नजर आईं।
मनारा के अन्य फिल्मों के नाम है , *जक्कना* (2016) , *थिक्का* ( 2016) और सीता नाम के कई तेलुगू , तमिल तथा हिंदी फिल्मों में नजर आई।

मन्नारा चोपड़ा की कुल संपत्ति

मनारा चोपड़ा अपनी लग्जरी लाइफ़स्टाइल की वजह से बिग बॉस 17 में काफी प्रसिद्ध है । उसने दूसरे प्रतियोगी के लाइफस्टाइल पर भी काफ़ी कमेंट किया। मनारा चोपड़ा फिल्मों के अलावा विज्ञापन से भी काफी पैसे कमाती है। सूत्रों के अनुसार एक फिल्म के लिए जहां वह 50 से 60 लख रुपए लेती है वही 20 से 25 करोड़ की मालकिन है।

मन्नरा चोपड़ा का बिग बॉस 17 सफर

बिग बॉस 17 से अगर किसी प्रतियोगी को फायदा हुआ है तो वह है मनारा चोपड़ा। बिग बॉस 17 में दर्शक उनके क्यूट हरकतों को काफी पसंद कर रहे हैं। शो में उनकी दोस्ती मुनव्वर से काफी अच्छी दिखाई जा रही है। जो की एक चर्चा का विषय है। शो के दौरान उनकी कई बार अंकिता लोखंडे से लड़ाई भी हुई। लोगों को उनकी मासूमियत काफी पसंद आ रही है। बिग बॉस 17 के दर्शक उनकी मासूमियत को काफी दिन तक याद रखेंगे ।

मन्नारा चोपडा इंस्टाग्राम

मन्नारा चोपड़ा इंस्टाग्राम पर काफी प्रसिद्ध है। जहां उनके 2.8 मिलियन फॉलोअर्स है, वहीं उन्होंने 1502 पोस्ट भी किए हैं जिसमें उनके परिवार तथा उनके करियर की झलक देखने को मिलती है ।

 

ये भी पढ़े:-

Ankita Lokhande Bigg Boss 17 : जाने अंकिता लोखंडे की पूरी करतुते और जीवन परिचय

Leave a Comment