रोज 500 ₹ कैसे कमाए ? : Roj 500 ₹ कैसे कमाए जान ले ये तरीके

प्रतिदिन ₹500 कमाने के तरीके, आज के समय में पैसे की काफी ज्यादा जरूरत होने लगी है । घर में अगर 2 से 3 व्यक्ति कमाता है तभी बेसिक ज़रूरतें सही तरह से पूरी हो पाती है ।
ऐसी स्थिति में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से ऑनलाइन तथा ऑफलाइन प्रतिदिन ₹500 कमाने के तरीकों के बारे में बताएंगे ।
आज मैं जितने भी 500 रुपए रोज कमाने के तरीके बताऊंगा वह आप‌ अपने घर से ही शुरू कर सकते हो…

प्रतिदिन ₹500 कमाने के लिए किनचीजों की जरूरत पड़ती है ?

ऑनलाइन

अगर आप ऑनलाइन तरीके से प्रतिदिन ₹500 कमाना चाहते हैं तो आपके पास लैपटॉप / स्मार्टफोन ( 4GB रैम या 32 मेमोरी का ) और इंटरनेट का कनेक्शन होना चाहिए ।

ऑफलाइन

वहीं अगर आप ऑफलाइन काम करके प्रतिदिन ₹500 कमाना चाहते हैं तो आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए कुछ हजार रुपए जरूर चाहिए।

Instagram : से प्रतिदिन 500 रु कमाए

नीचे दिए गए तरीकों को अपनाकर हम इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं।

Brand को pramote करके* *इंस्टाग्राम से पैसे कमाए,,किसी भी कंपनी के ब्रांड को बेचने के अलग-अलग तरीके होते हैं।
कोई वीडियो बनाकर तो कोई image के माध्यम से किसी भी कंपनी के प्रमुख प्रोडक्ट को या ब्रांड को प्रमोट करता है और पैसे कमा सकता है ।

मार्केट के अंदर आपको बहुत सारे ऐसे ब्रांड मिल जाएंगे । वहीं brand प्रोडक्ट को अच्छे तरीके से मार्केट में पेश करने के लिए लोगों को ढूंढ हमेशा रहती है । जो प्रोडक्ट को बेहतर तरीके से मार्केट में प्रमोट कर सके।
इसके लिए आपके पास इंस्टाग्राम का specific account होना चाहिए। आप जिस भी ब्रांड के प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं उसे लगातार पोस्ट करते रहिए ।
और उसको प्रमोट करते हैं तो वो आपको ब्रांड स्पॉन्सरशिप करने का मौका देती है। आप उस ब्रांड के प्रोडक्ट को बेचते हैं इसके बदले में आप पैसा कमाते हैं।

Affiliate marketing से कैसे पैसे कमाए

आज कल के समय में एफिलिएटिंग मार्केट सबसे ज्यादा चर्चित और प्रसिद्ध है। इसकी मदद से आप घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं।

इसके अंदर आपको ना तो कोई प्रोडक्ट बनाना पड़ता है और ना ही प्रोडक्ट को किसी को डिलीवर करना होता है। आपको सिर्फ उस प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने होती है और मार्केटिंग के माध्यम से आप उस प्रोडक्ट को बेचते हैं और उसका कमीशन आपको मिलता ।
किसी भी प्रोडक्ट को बेचने से पहले आपको उस कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता है । उदाहरण के रूप में यदि आप अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे ई कॉमर्स कंपनी के प्रोडक्ट बेचना चाहती हैं तो इसके लिए उनके एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा ।
यह पूरी तरह से फ्री होता है इसके बाद आपको उनकी तरफ से एक लिंक मिलता है जो की सभी प्रोडक्ट का होता है। जब आप उस प्रोडक्ट लिंक को कहीं भी शेयर करते हैं और वह उस लिंक के माध्यम से प्रॉडक्ट खरीदता है तो उसके बाद आपको उसका कमीशन आपके बैंक अकाउंट के अंदर सीधा ट्रांसफर हो जाता है।

Influencer marketing करके पैसे कैसे कमाए

आज के समय में इनफ्लुएंसर मार्केटिंग भी काफी तेजी से चलन में है। क्योंकि किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए कोई भी कंपनी inffluencer marketing का सहारा जरूर ले रही है तो ऐसे में आप एक inffluencer मार्केटर बनकर भी किसी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं।

YouTube से पैसे कैसे कमाए

आप दिन भर कभी ना कभी वीडियो देखने के लिए यूट्यूब का उपयोग जरूर करते हैं। यूट्यूब में ऐसा माध्यम है जिससे लोग लाखों रुपए महीने में कमा सकते हैं ।
Youtube आज के समय में दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला वीडियो प्लेटफार्म है । इसको 24 फरवरी 2005 को लांच किया गया तथा इस पर पहला वीडियो 23 अप्रैल 2005 को अपलोड किया गया।
Youtube मे दुनिया भर के लगभग 80 भाषाओं के वीडियो मौजूद है।
इस समय में इस पर 2.7 बिलियन एक्टिव यूजर है।
Youtube पर इतनी अधिक यूजर होने के कारण आप इसका फायदा कमा कर उठा सकते हैं ।
YouTube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले यूट्यूब पर अपना Gmail के माध्यम से यूट्यूब चैनल बनाना होगा । फिर उस पर वीडियो अपलोड करके पैसा कमाया जा सकता है।

Youtube video बनाने के लिए* *जरूरी सामान

यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए आपको निम्न चीजों की आवश्यकता पड़ेगी।

Camera

वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक कैमरा होना बहुत जरूरी है । अगर आप कैमरा नहीं ले सकते तो आपके पास अगर अच्छा कैमरा वाला कोई स्मार्टफोन है तो आप उसकी मदद से भी वीडियो शूट कर सकते हैं।

Mic

वीडियो में आवाज क्लियर और साफ आए इसके लिए आपके पास माइक का होना बहुत जरूरी है।

Light

वीडियो बनाने के लिए अच्छे लाइट की आवश्यकता होती है । अगर आपके वीडियो में अच्छी लाइट नहीं रही तो यूजर्स उन्हें देखना नहीं चाहेंगे ।

Video edit software

वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से आप वीडियो शूट किए गए को एडिट कर सकते हैं। आप अपने बजट के अनुसार वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Internet connection की* *आवश्यकता

वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता पड़ती है।

एक बार जब आपका यूट्यूब चैनल बन जाए तो उसके बाद नियमित रूप से वीडियो बनाकर आप उसे पर अपलोड कर सकते हैं।
इसके लिए आपको यूट्यूब के सारे टर्म और कंडीशन को फॉलो करना होगा।
यदि आपके वीडियो पर अच्छे व्यूज मिलेंगे तो ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं ।

Affiliate marketing द्वारा* *यूट्यूब से पैसे कमाए

आप एफिलिएट मार्केटिंग का उपयोग करके भी यूट्यूब से बड़ी आसानी से पैसा कमा सकते हैं।
हम लोग वीडियो देखते समय यह सुनते हैं कि डिस्क्रिप्शन में दिए गए लिंक पर क्लिक करें और प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं या प्रोडक्ट को खरीदने से पहले डिस्क्रिप्शन में दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
ऐसा बोलने का मतलब वह उसे प्रोजेक्ट कर एफिलिएट मार्केटिंग कर रहा है।
उसके बाद जब आप प्रोडक्ट का रिव्यू करें तो वीडियो के डिस्क्रिप्शन में प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को भी add कर दें ।
इसके बाद जब भी उस लिंक को क्लिक कर उसे प्रोडक्ट को खरीदेगा तो उस प्रोडक्ट का कमीशन आपको सीधे आपके अकाउंट के माध्यम से मिल जाएगा।

Digital Product बेचकर* *यूट्यूब से पैसे कमाए।

जब आपके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर की संख्या ज्यादा हो जाए । तब आपके डिजिटल प्रोडक्ट आसानी से sale हो जाएंगे ।
इसके लिए आपको अपनी ऑडियंस में विश्वास बनाना होगा तथा वीडियो में सही और सटीक जानकारी लगातार प्रदान करनी होगी।
जब आपकी अच्छी खासी ऑडियंस बन जाए तब आप आसानी से डिजिटल प्रोडक्ट्स जैसे e- book course ,ऑनलाइन ट्यूटोरियल Template वेबसाइट्स आदि प्रोडक्ट के लिंक अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में डाल सकते हैं और वीडियो के अंत में यह बोले कि डिजिटल प्रोडक्ट को खरीदने के लिए डिस्क्रिप्शन में दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Facebook : से कैसे पैसे कमाए

फेसबुक एक प्रकार का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जहां पर बहुत सारे लोग एक दूसरे से जुड़े हुए हैं।
फरवरी 2004 को फेसबुक लॉन्च की गई । फेसबुक के फाउंडर मार्क
जुबेरबर्ग है । फेसबुक पर करोड़ों लोगों का अकाउंट बना हुआ है । जिस पर हम आसानी से पहुंच सकते हैं और उनके माध्यम से फेसबुक पर भी पैसे कमा सकते हैं ।

Referral link share करके* *पैसे कमाए

One code,5paisa, Jupiter phone pay, Google pay ,meesho, इन एप्स पर का नाम आप सभी ने सुना होगा पर 80% लोगों को यह बात नहीं पता कि आप यदि इन एप्स के रेफर लिंक को शेयर करके पैसा कमा सकते हैं।

इसके लिए इस ऐप में कुछ conditions है । जैसे कि मान लीजिए आप किसी यूज़र को अपनी राइफल लिंक को शेयर किया और वह यूजर आपके लिंक पर क्लिक करके उसे ऐप को डाउनलोड करेगा और अपना account seccessfully खोल कर अपना kyc पूरा करता है।

एक राइफल के 100 से 1000 रुपए तक आप कमा सकते हैं । आप जितना रेफर करेंगे आपकी कमाई उतनी ही ज्यादा होगी ।
इसके लिए आपके पास फेसबुक में जितने ज्यादा फॉलोअर्स और ऑडियंस होंगे उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी ।

Facebook पर freelanching* *करके*

अपनी स्केल के अनुसार फेसबुक से पैसे कमाए जा सकते हैं इसके लिए आपको अलग-अलग फ्रीलांसिंग ग्रुप में जुड़ना होगा । यहां आप अपनी स्किल जैसे वीडियो एडिटिंग , फोटो एडिटिंग , वेब डिजाइनिंग , कंटेंट राइटिंग जैसे किसी भी स्किल को बेच सकते हैं ।
जिस व्यक्ति को जिस क्षेत्र में जिसकी भी आवश्यकता होगी । वह आपसे कांटेक्ट कर लेगा और इस तरह से आप अपनी स्किल के माध्यम से फेसबुक से भी पैसे कमा सकते हैं।

Amazon , Flipkart , Meesho : से पैसे कैसे कमाए

पैसे कमाने के लिए अमेजॉन Flipkart , meesho एक काफी अच्छा प्लेटफार्म है । इसमें यदि आप भी कोई अपना सामान ऑनलाइन बेचना चाहते हैं तो आप अमेजॉन सेलर प्रोग्राम को ज्वाइन करके ऑनलाइन सामान बेच सकते हैं।
घरेलू महिलाओं द्वारा बनाई प्रोडक्ट , छोटी उधमी और कारीगर अपनी मूर्तियां , चित्र , पेंटिंग और हस्तशिल्प आदि शामिल कर अमीजॉन पर विक्रेता के रूप में एक ऑनलाइन पंजीकरण करवा लेते हैं ।
कारीगर मूर्तियां , चित्र , पेंटिंग और हस्तशिल्प बनाकर अमीजॉन पर से सेल कर सकते हैं ।
जो लोग हाथ से बने सामानों को बेचकर ऑनलाइन पैसा कमाने की इच्छा रखते हैं।
जैसे कि घर में काम करने वाली औरतें कपड़े , खाद्य पदार्थ , पोशाक , गहने और अन्य चीजों को बनाने में कुशल होती हैं । वह सभी महिलाएं अपनी वस्तुओं , सामान को अमेजॉन फ्लिपकार्ट , मीशो के माध्यम से ऑनलाइन बेच सकती हैं । यहां तक की कुछ लोग अपने दुकान और शोरूम का भी प्रचार ऑनलाइन के माध्यम से करते हैं।
इसके बदले में अमेजॉन meesho , Flipkart कुछ कमीशन लेकर बाकी पैसे आपको दे देता है।

Delivery boy : बनाकर पैसे* *कमाए

आप कोई भी शॉपिंग या इ-कॉमर्स कंपनी क्यों ना हो उसमें डिलीवरी बॉय एक अहम योगदान देता है और बात करें अमेजॉन , फ्लिपकार्ट या मीशो कंपनी की तो इसमें भी डिलीवरी बॉय का एक अहम योगदान होता है क्योंकि ऑर्डर जब जाता है तो सामान डिलीवरी बॉय ही कस्टमर तक पहुंचाते हैं ।
कहने का मतलब है कि यदि आप पैसा कमाना चाहते हैं तो इन ई-कॉमर्स कंपनी में डिलीवरी बॉय बनकर भी पैसा कमा सकते हैं।

Amazon Flipkart और Meesho : में जॉब करके पैसे कमाए

इन वीडियो में काम करने के लिए आपको सारे एग्जाम और इंटरव्यू को पास करना पड़ता है। इनमें से बहुत से काम आप वर्क फ्रॉम होम भी कर सकते हैं।
वर्क फ्रॉम होम करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन और लैपटॉप का होना जरूरी होता है। इसके अंतर्गत आपको कस्टमर केयर , चैटिंग कस्टमर केयर जैसे काम करने होते हैं।

Content writing : करके पैसे कमाए

अगर आपको लिखने का शौक है तो आप लिखकर भी पैसे कमा सकते हैं।
आर्टिकल लेकर पैसे कमाना आसान है , लेकिन उसके लिए आपको एक ऐसे टॉपिक पर लिखना होगा जिसके जिस टॉपिक के बारे में आपको अच्छी खासी जानकारी है और जिस टॉपिक पर आप दूसरों को अच्छी तरह से समझा सकते हैं।
इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी स्किल के बारे में पहचाना होगा । यदि किसी को गेम में ज्यादा जानकारी है तो वह गेम से संबंधित कंटेंट लिखना चाहता है या फिर किसी को मनोरंजन या फिर टेक्नोलॉजी के बारे में तो वह इस जानकारी को लोगों के सामने लिखकर उनकी सारी आवश्यकताओं को पूरा कर सकता है साथ ही वह इसके बदले में अपना कुछ पैसे भी कमा सकता है।

ये भी पढ़े :-

Uttar Pradesh : ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची अब ऐसे अपने घर बैठे जाने

Leave a Comment