फाइटर ” रिलीज होने से पहले* *निर्माताओं को लगा तगड़ा झटका खाड़ी देशों में इस फिल्म पर लगा बैन जाने पूरी जानकारी
Fighter Movie की कुछ कहानी
इंडियन एयर फोर्स पर बनी ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म *” फाइटर “* सिनेमा हॉल में आने को तैयार है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण रितिक रोशन के अलावा अनिल कपूर , करण सिंह ग्रोवर और संजीदा शेख जैसे कलाकार नजर आएंगे।*”फाइटर* ” फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है ।उनकी अन्य फिल्मों में *पठान* और *वार* जैसी एक्शन फिल्में शामिल है।
पिछले साल 2023 में शाहरुख खान ने *पठान* फिल्म से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की थी । वहीं से इस फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने भी लोगों के बीच अपनी जगह बनाई। इस फिल्म ने दुनिया भर में 1050 करोड रुपए की कमाई की।
फाइटर* फिल्म प्रोडक्शन वायकाम 18 स्टूडियो के बैनर तले बनाई गई है ।
Fighter Movie के रिलीज होने का तारीख
यह फिल्म 75 वे गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को दुनिया भर में रिलीज होने वाली है इसी बीच यह भी खबर आ रही है की खाड़ी देशों के सेंसर बोर्ड ने रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण के फिल्म *फाइटर* को नहीं रिलीज करने का निर्णय लिया है, परंतु भारत के सिनेमा घर में 25 जनवरी 2024 को यह फिल्म रिलीज होगी।
खाड़ी देशों ने फाइटर फिल्म की* *रिलीज पर लगाया बैन
हिंदुस्तान टाइम्स के एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की टीम से जुड़े एक सूत्र ने पुष्टि की है कि यूएई को छोड़कर बाकी सभी खाड़ी देशों में *फाइटर* फिल्म के रिलीज पर बैन लगा दिया गया है। परंतु इस समाचार की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है।
फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट और प्रोड्यूसर गिरीश जौहर जी ने कहा कि , यूएई के अलावा अन्य सभी खाड़ी देशों में *फाइटर* फिल्म पर बैन है वही यूएई में भी फिल्म PG15 क्लासिफिकेशन के साथ रिलीज होगी।
खाड़ी देशों में फाइटर फिल्म पर लगी बैन का मुख्य कारण
रिपोर्ट के अनुसार *फाइटर* को खाड़ी देशों में ना रिलीज करने का फैसले का मुख्य कारण यह बताया जा रहा है कि जीसीसी सेंसर ने फिल्म को मंजूरी नहीं दी है ।वही पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के मेकर्स ने जीसीसी सेंसर बोर्ड से इस फिल्म को मंजूरी दिलाने में नाकामयाब रहे ।
इस फिल्म की सेंसर स्क्रीनिंग 10 जनवरी को आयोजित की गई और वही 23 जनवरी को आधिकारिक तौर पर घोषणा की गई की फाइटर* यूएई को छोड़कर लगभग सभी खाड़ी देशों में बड़े स्क्रीन पर नहीं दिखाई जाएगी ।
Fighter Movie की लागत
फाइटर फिल्म की कुल लागत ढाई सौ करोड रुपए है । जिसमें से रितिक रोशन की अकेले फीस 50 करोड़ , दीपिका पादुकोण 15 करोड़ और अनिल कपूर के सात करोड़ है। ,इस फिल्म के माध्यम से रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण पहली बार परदे पर एक साथ आ रहे हैं। यह देश की पहली एरियल एक्शन फिल्म है।
इस फिल्म की घोषणा रितिक रोशन के बर्थडे पार्टी के दौरान की गई।
Fighter Movie की एडवांस बुकिंग में कमाई
25 जनवरी को फाइटर रिलीज होने वाली है जिसका क्रेज अभी से लोगों के बीच देखा जा रहा है उम्मीद किया जा रहा है कि पहले दिन ही 25 करोड़ रुपए के आसपास हो सकती है। वही यह भी कहा जा रहा है कि अपने अगले चार दिनों के अंदर यह 100 करोड रुपए इकट्ठा करने की उम्मीद है। इस फिल्म को देखने की लिए लोगों के बीच होड़ मची हुई है।
फिल्म के एडवांस बुकिंग कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार फाइटर ने अपने शुरुआती दिनों में हिंदी 2D में 66 हजार 459 टिकट बेचे फाइटर* हिंदी 3D ने अभी तक 87 हजार 569 टिकट एडवांस बुकिंग की ।
इसी के साथ *फाइटर* के पहले दिन की एडवांस बुकिंग देश भर में 1 लाख 63 हजार 933 टिकट बिके वहीं रिलीज होने से पहले इस फिल्म ने 5.17 करोड का कलेक्शन किया।
टेलर के अनुसार फिल्म 2019 के पुलवामा आतंकी हमले के आसपास की है जिसमें 40 जवानों की जान गई थी। टेलर में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भर्ती वायुसेना की करवाई को दर्शाया गया है ।
ये भी पढ़े:-
Shoaib Malik ने फिर रचाई अपनी तीसरी शादी Sana Javed के साथ
Anjali Gupta प्रोफेशनल कंटेन्ट राइटर हैं जो अपनी मेहनत से लोगों तक सही जानकारी पहुचाती हैं।