*** राम मंदिर हिंदुओं का एक महत्वपूर्ण मंदिर है । जो अभी भारत के उत्तर प्रदेश के अयोध्या में निर्माणाधीन है ।
*** 1 जनवरी 2024 में इसका गर्भ गृह तथा प्रथम तल बनकर तैयार हो गया और 22 जनवरी 2024 को इसमें श्री रामचंद्र जी की मूर्ति को प्राण प्रतिष्ठा दी जाएगी ।
*** अयोध्या के राम मंदिर का शिलान्यास 5 अगस्त 2020 को किया गया।
***इस मंदिर के अंदर एक केंद्रीय मंदिर तथा इसके चारों ओर 6 और मंदिर है जो एक मंदिर के परिसर के रूप में अंदर विराजमान है ।
*** इस मंदिर को बनने में 3 साल 9 महीने 3 सप्ताह और 6 दिन लगा है । अभी भी यह मंदिर निर्माणाधीन है ।
***इस मंदिर के अंदर भगवान श्री राम के बाल रूप का मूर्ति विराजमान है।
*** पूरे मंदिर को बनाने के लिए आर्किटेक्ट चंद्रकांत सोमपुरा जी का साथ रहा है।
*राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कौन कर रहा है?*
अयोध्या के राम मंदिर में पीएम मोदी मुख्य यजमान के रूप में मौजूद रहेंगे और प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान करेंगे ।प्राण प्रतिष्ठा कौन कर सकता है , इसके जवाब पर रामभद्राचार्य ने हिंदी न्यूज़ चैनल आज तक को बताया यजमान वह हो सकता है ,” जो सात्विक हो जिसका आहार विहार और व्यवहार संयमित हो ” । ऐसे में पीएम मोदी का को चुना गया है।
वह 11 दिन से उपवास कर रहे हैं ।वह संयमित व्यक्ति है और प्रधानमंत्री होकर भी नॉनवेज नहीं खाते अतः उन्हें प्राण प्रतिष्ठा के लिए चुना जाना कोई गलत नहीं है।लक्ष्मीकांत दीक्षित के नेतृत्व में पुजारी की एक टीम मुख्य अनुष्ठानों की देखरेख करेगी।
*प्राण प्रतिष्ठा क्या होता है* ?
रामभद्राचार्य के मुताबिक ” विग्रह में वैदिक मंत्रों से चेतना का संचार करना ही प्राण प्रतिष्ठा होता है।” मंदिर के गर्भ गृह में रामलला की 5 वर्षीय बाल रूप वाली मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा । इस दौरान कई कार्यक्रम जाएंगे जैसे कि भगवान के नेत्र खोले जाएंगे , अन्नाधिवास होगा , जलाधिवास होगा और शैय्याधिवास होगा।
भोग के समय रामलला दही और भात का सेवन करेंगे। भोग में लगने वाला चावल उनके ननिहाल से आ रहा है।
*राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कहां से देख सकते हैं?*
अयोध्या में बने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह देखने के लिए आज तक लाइव टीवी या आज तक के यूट्यूब चैनल के साथ नेशनल टीवी , डीडी न्यूज़ चैनल पर भी देख सकते हैं।
*राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कितने बजे की जाएगी?*
*** दोपहर 12:05 से 1:00 के बीच प्राण प्रतिष्ठा का समारोह शुरू होगा और पीएम मोदी अनुष्ठान की अध्यक्षता करेंगे।
*** रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का समय 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से प्रारंभ होकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड के बीच संपन्न होगा।
84 सेकंड के विशेष मुहूर्त के दौरान रामलला के मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा दी जाएगी । प्राण प्रतिष्ठा के दौरान रामलला के बाल रूप के आंखों पर से पट्टी हटाकर उन्हें आईना दिखाया जाएगा।
*राम लाला की मूर्ति से संबंधित रोचक तथ्य*
*** रामलला की यह मूर्ति कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज जी ने बनाई है ।इसकी खास बात यह है कि इसे एक ही पत्थर से बनाया गया है यानी कि इस मूर्ति में दूसरा कोई पत्थर प्रयोग नहीं किया गया है।
*** इस मूर्ति का वजन करीब 200 किलोग्राम है । वही मूर्ति की ऊंचाई 4.24 फीट और चौड़ाई तीन फिट है । इस मूर्ति में भगवान श्री राम को 5 साल के बालक के रूप में दिखाया गया है।
*** रामलला की सुंदर मूर्ति में विष्णु के 10 अवतार देखने को मिल रहे हैं । यह 10 अवतार है , मत्स्य, कूर्म,वराह , नरसिंह, वामन , परशुराम , राम , कृष्ण , बुद्ध ,कल्की है ।
*** रामलला की बाल रूप मूर्ति में एक ओर हनुमान जी है तो दूसरी ओर गरूड़ नजर आ रहे हैं । यह मूर्ति की भव्यता को और सुंदर बना रहा है।
*** मूर्ति में रामलला के बाएं हाथ में धनुष बाण पकड़ने की मुद्रा भी दिखाई गई है।
*** काले पत्थर से बनी रामलला की मूर्ति में प्रभु श्री राम की बेहद मनमोहक छवि नजर आ रही है । जो लोगों को बरबस अपनी तरफ खींच रही है ।
*** रामलला की मूर्ति में प्रयोग की गई श्यामल पत्थर की आयु हजारों साल की होती है यह जल रोधी होता है।
*** इस मूर्ति में 5 साल के बच्चे की कोमलता झलक नजर आ रही है।
*** रामलला की इस मूर्ति की लंबाई 51 इंच है। इस मूर्ति को खड़ी अवस्था में बनाया गया है ताकि दूर से ही लोग इसे देख सके।
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा को 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से तीन दिन पहले शुक्रवार को अनावरण कर दिया गया । रामलला की प्रतिमा की आंखों पर पीले रंग का कपड़ा बना है और प्रतिमा को गुलाब के फूलों से सजाया गया है।
Shoaib Malik ने फिर रचाई अपनी तीसरी शादी Sana Javed के साथ
Anjali Gupta प्रोफेशनल कंटेन्ट राइटर हैं जो अपनी मेहनत से लोगों तक सही जानकारी पहुचाती हैं।