Ankita Lokhande Bigg Boss 17 : जाने अंकिता लोखंडे की पूरी करतुते और जीवन परिचय

Ankita Lokhande : एक भारतीय टीवी और फिल्म एक्ट्रेस का नाम है ।,,अंकिता लोखंडे ने अपना करियर जीवन जाने-माने टीवी शो *पवित्र रिश्ता* से शुरुआत की, इस धारावाहिक के माध्यम से इनकी पहचान घर-घर में जाने लगी। इस धारावाहिक में उनके सह कलाकार *सुशांत सिंह राजपूत* थे।,, टीवी के बाद अंकिता ने बॉलीवुड में फिल्म *मणिकर्णिका* के साथ डेब्यू किया जहां उनकी भूमिका *झलकारी बाई* के रूप में थी।…..

Ankita Lokhande Bigg Boss 17 : जाने अंकिता लोखंडे की पूरी करतुते और जीवन परिचय

जीवन परिचय

अंकिता का जन्म 19 दिसंबर 1984 को मध्य प्रदेश के इंदौर में एक महाराष्ट्रीयन परिवार में हुआ ।
इनके पिता का नाम शशिकांत लोखंडे तथा मां का नाम वंदना फर्नांडीज लोखंडे है। पेशी से उनके पिताजी एक बैंकर तथा माताजी एक टीचर है। अंकिता के दो भाई और एक बहन है , जिनके नाम क्रमशः सूरज लोखंडे ,अरुण लोखंडे और ज्योति लोखंडे है।

कॉलेज के समय अंकिता राज्य स्तर की बैडमिंटन खिलाड़ी भी रह चुकी है।
2005 में स्नातक करने के बाद वह एक्टिंग के प्रति रुझान होने की वजह से मुंबई की तरफ आ गई।

एक्टिंग करियर

अंकिता लोखंडे ने अपना टीवी करियर का शुरुआत 2006 में टैलेंट हंट रियलिटी शो आइडिया जी सिने स्टार से किया ।
इसके बाद एकता कपूर ने उनकी अभिनय से प्रभावित होकर उनको पहला ब्रेक *पवित्र रिश्ता* सीरियल में दिया । दैनिक सीरियल पवित्र रिश्ता में अर्चना के किरदार की वजह से उनकी पहचान घर-घर में होने लगी ।
अंकिता ने 2009 से 2014 तक *सुशांत सिंह राजपूत* और *हितेन तेजवानी* के साथ इस सीरियल में काम किया। इस सीरियल में अंकिता ने दो पीढ़ी का भूमिका निभाया ।

साल 2011 में अंकिता *डांस रियलिटी शो झलक दिखलाजा* *सीजन 4* में नजर आई ।

साल 2011मे अंकिता रियलिटी शो कॉमेडी सर्कस में भी कपिल शर्मा के साथ कॉमेडी करती हुई नजर आई ।

साल 2013 में एकता कपूर की फिल्म *एक थी डायन* को प्रमोट करने के लिए अंकिता एकता कपूर द्वारा निर्मित मिनी सीरीज *एक थी नायिका* में भी नजर आई । जहां उनकी भूमिका *प्रज्ञा* नाम की थी।

साल 2023 में वह अपने पति के साथ *बिग बॉस सीजन 17* में नजर आ रही है। अब बस यह देखना है कि वह इस पर अपना अधिकार जाता पाती है या नहीं।

अंकिता ने 2019 में *मणिकर्णिका झांसी की रानी* नामक फिल्म से फिल्म जगत में डेब्यू किया। जहां उनकी भूमिका का नाम था *झलकारी बाई,।*

अंकिता 2020 में *बागी 3* में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की बड़ी बहन के रूप में नजर आई।

साल 2023 मे अंकिता लोखंडे इरम कुरैशी की *आखरी कॉफी* तथा स्वतंत्र वीर सावरकर नामक फिल्म में नजर आई।

अंकिताऔर सुशांत सिंह राजपूत के बीच संबंध

पवित्र रिश्ता में काम करने के दौरान अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत के बीच अच्छा संबंध बन गया।

यह दोनों शादी भी करने वाले थे। यहां तक की 2011 में डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 4 में सुशांत सिंह राजपूत अंकिता लोखंडे को प्रपोज करते भी नजर आए ,परंतु रिश्ते बनने से पहले ही इन दोनों का ब्रेकअप हो गया।
वही दोनों के ब्रेकअप की वजह पर्सनल नहीं ज्यादा प्रोफेशनल बताई गई। जहां अंकिता लोखंडे शादी करके सेटल होकर परिवार बढ़ाने के हक में थी । वही सुशांत सिंह अपना
करियर बनाने के पक्ष में थे।

Ankita Lokhande : का वैवाहिक जीवन

20 जून 2020 सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के 2 वर्ष पश्चात के बाद , 14 दिसंबर 2021 को अंकिता लोखंडे ने बिजनेसमैन विक्की जैन से शादी
अंकिता लोखंडे और बिजनेसमैन विक्की जैन की मुलाकात उनके दोस्तों के द्वारा हुई। यह दोनों कई वर्षों तक आपस में रिलेशन में थे। रिश्ते को लेकर मीडिया के सामने हमेशा यह खुले रहे तथा अपने फोटोस को भी शेयर करते रहे।
इन दोनों की प्रेम कहानी मनोरंजन क्षेत्र में काफी ज्यादा चर्चित तथा उतार-चढ़ाव से भरपूर रही । लेकिन समय के साथ उनकी प्यार ने मजबूती ली , और 2021 के 14 दिसंबर को इन दोनों ने वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया।
इन जोड़ों को कई समारोह में एक साथ देखा जाता है , जहां यह हमेशा खुश और संतुष्ट दिखते है ।

विक्की जैन

विक्की जैन का जन्म 1अगस्त 1986 को रायपुर छत्तीसगढ़ में हुआ।

35 वर्षीय विक्की जैन के कॉलेज की पढ़ाई सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी पुणे , जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट स्टडीज मुंबई से हुई । उन्होंने अर्थशास्त्र में स्नातक तथा एमबीए की पढ़ाई पूरी की है ।

एमबीए करने के बाद उन्होंने अपना फैमिली बिजनेस जॉइन किया ।
इस वक्त वह महावीर अंपायर के प्रबंध निदेशक के पद पर है।
विक्की जैन की कंपनी लार्जेस्टिकस , रियल एस्टेट , हीरे , बिजली उत्पादन वाशरी संचालन और कोयला व्यापार जैसे क्षेत्रों में काम करती है ।
विक्की जैन के पास मुंबई में एक 8 बीएचके मकान है ।
वहीं अगर हम विक्की जैन के कुल संपत्ति की बात करें तो उनके पास अभी तक 100 करोड़ की संपत्ति है।

Ankita Lokhande : का इंस्टाग्राम

अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं ।

वह इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी वीडियो शेयर करती रहती हैं ।जो उनके परिवार , जीवन शैली तथा सिनेमा और अभिनेता अभिनेत्री के बारे में होते हैं।
इंस्टाग्राम पर उनके 5.1 M फॉलोअर्स है ,जो कि पिछले 4 हफ्तों में अकाउंट 587 K नए फॉलोअर्स मिले हैं।

उनके द्वारा बनाई गई प्रति इंस्टाग्राम पोस्ट पर लाइक और टिप्पणियों का औसत अगर हम देखें तो 75.9 K और 1.2 k होता है।

 

ये भी पढ़े:-

Shoaib Malik ने फिर रचाई अपनी तीसरी शादी Sana Javed के साथ

Leave a Comment