आज की व्यस्तता भरी जिंदगी तथा मोबाइल का प्रयोग हो जाने की वजह से यूजर्स को बैंक के चक्कर लगाकर अपने बैंक डिटेल निकालने से ज्यादा सुविधाजनक घर बैठे मोबाइल के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त करना आसान लगने लगा है चलिए आज हम मोबाइल के माध्यम से घर बैठे कैसे यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसके बारे में चर्चा करते हैं।
SBI bank अकाउंट कैसे निकले ?
- Sbi Bank Statement
- एसबीआई बैंक अकाउंट की जानकारी जानने के लिए हम निम्न तरीकों को अपना सकते हैं।
- ATM
- नेट बैंकिंग
- एसएमएस बैंकिंग
- एसबीआई कार्ड बैंकिंग इंक्वायरी ** पासबुक
- SBI YONO
- SBI क्विक
Sbi Bank Statement एसबीआई कस्टमर एसएमएस बैंकिंग के जरिए अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं और मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं ।
इसके लिए उन्हें अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसबीआई बैलेंस इंक्वारी टोल फ्री नंबर 09223866666 पर मिस्ड कॉल और एसएमएस भेजना होता है। कुछ समय के बाद बैंक उनके फोन नंबर पर उनका अकाउंट डिटेल भेज देता है।
अपना बैंक डिटेल कैसे जाने?
Sbi Bank Statement अब यदि आपको अपने बैंक का स्टेटमेंट जानना है तो ना ही एटीएम जाने की जरूरत है ना ही बैंक जाने की , आप अपने मोबाइल से ही अपने स्टेटमेंट को घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं ।
अगर आप एसबीआई कार्ड धारक है। तो इसके लिए आपको एसबीआई कॉन्ट्रैक्ट सेंटर में कॉल करना होगा। इसके लिए आप 1800 1234 या 1800 2100 में से कोई भी एक टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
कॉल करने के पश्चात आप अकाउंट बैलेंस और ट्रांजैक्शन डिटेल जानने के लिए नंबर एक दबाएंगे । इसके पश्चात अपनी बैंक अकाउंट के आखिरी चार नंबर को दर्ज करना होगा ।वही अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए दो दबाना होगा । इसके बाद स्टेटमेंट की अवधि को सेलेक्ट करें उसके कुछ मिनट के पश्चात आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर अकाउंट स्टेटमेंट बैंक की तरफ से भेज दिया जाएगा।
व्हाट्सएप पर बैंक डिटेल जानने का तरीका
व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस का तरीका जानने के लिए सबसे पहले अपना नंबर रजिस्टर्ड करना होगा इसके पश्चात WAREG टाइप करके स्पेस देकर अकाउंट नंबर लिखना होगा। फिर इसे 7208933148 पर एसएमएस करना होगा। एसएमएस हम इस नंबर से करेंगे जो की बैंक में दिया गया है। Sbi Bank Statement
एसएमएस हम अपने फोन के माध्यम से 9022 690226 पर सेंड करेंगे। इसके लिए सर्वप्रथम हम इसी नंबर को अपने फोन में सेव करके हाय मैसेज करेंगे इसके पश्चात हमें अपनी बैंक की सारी डिटेल व्हाट्सएप पर प्राप्त हो जाएगी।
YONO से स्टेटमेंट डाउनलोड कैसे करें
Sbi Bank Statement घर बैठे बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एसबीआई कार्ड धारकों के लिए YONO एक बेहतर विकल्प सिद्ध हो रहा है ।
मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए हम निम्न स्टेप को फॉलो कर यूनो से घर बैठे बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।
*** इसके लिए सर्वप्रथम हमें मोबाइल में YONO Lite SBI ऐप को इंस्टॉल करके ओपन करना होगा।
इसके पश्चात यूजर अपने आईडी के द्वारा इसे लोगों करेगा। Sbi Bank Statement
*** स्टेप टू के तहत यूजर लोगिन करने के पश्चात होम पेज ओपन करेगा। जहां My Account विकल्प को चयन करेगा।
*** अगले स्टेप में यूजर को अलग-अलग बैंकिंग सर्विस की लिस्ट दिखाई देगी यहां पर वह download statement विकल्प को सेलेक्ट करेगा।
*** उसकी पश्चात डाउनलोड अकाउंट विकल्प में अपने बैंक अकाउंट नंबर को सेलेक्ट करके जिस दिनांक से जिस दिनांक तक हमें बैंक स्टेटमेंट चाहिए उसे सेलेक्ट करना होगा । Sbi Bank Statement
*** यूजर जैसे ही अपना बैंक अकाउंट नंबर और बैंक स्टेटमेंट का डेट सेलेक्ट करेगा उसे नीचे व्यू और डाउनलोड का विकल्प दिखाई देगा अगर यूजर सिर्फ अपना बैंक स्टेटमेंट देखना चाहता है तो View वाला ऑप्शन सेलेक्ट करें । परंतु वही अगर वह अपने स्टेटमेंट को पीडीएफ के रूप में प्राप्त करना चाहता है तो डाउनलोड का बटन सेलेक्ट कर सकता है।
*** दिए गए बैंक अकाउंट नंबर और दिनांक का स्टेटमेंट डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करने के लिए अपना 11 अंकों का बैंक अकाउंट नंबर इंटर करना होगा । तभी स्टेटमेंट का पीडीएफ फाइल ओपन हो पाएगा। Sbi Bank Statement इस तरह से हम यह भी कह सकते हैं कि बैंक अकाउंट नंबर ही उसे पीडीएफ फाइल का पासवर्ड है।
यह संपूर्ण प्रक्रिया में एसबीआई कार्ड धारकों का मोबाइल ऐप से बैंक स्टेटमेंट निकालने का तरीका बताया गया है।
परंतु यदि यूजर किसी अन्य बैंक का कार्ड धारक है तो उसके लिए भी बैंक स्टेटमेंट निकालना आसान है इसके लिए उसको अपने बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग वेबसाइट या ऑफिशियल मोबाइल बैंकिंग एप का बस इस्तेमाल करना होगा।
Sbi Bank Statement यहाँ टेबल में कुछ प्रमुख बैंकों की ऑफिसियल वेबसाइट एवं मोबाइल बैंकिंग एप्प का लिंक दे रहे है। आप इसके द्वारा अपने बैंक का स्टेटमेंट निकाल पाएंगे –
यहां कुछ प्रमुख बैंकों की ऑफिशल वेबसाइट के नाम दिए गए हैं जिसके द्वारा यूजर अपने बैंक का स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।
क्र. बैंक का नाम बैंक की वेबसाइट ऑफिसियल मोबाइल एप्प Sbi Bank Statement
1 एक्सिस बैंक | Axis Bank Ltd. |
2 बंधन बैंक। | Bandhan Bank Ltd. |
3 डीसीबी बैंक | DCB Bank Ltd. |
4 फेडरल बैंक | Federal Bank Ltd. |
5 एचडीएफसी बैंक | HDFC Bank Ltd |
6 आईसीआईसीआई बैंक | CICI Bank Ltd. |
7 इंडसइंड बैंक | IndusInd Bank Ltd |
8 आईडीएफसी बैंक | IDFC FIRST Bank Limited |
9 कोटक महिंद्रा बैंक | Kotak Mahindra Bank Ltd |
10 आरबीएल बैंक | RBL Bank Ltd. |
11 यस बैंक | YES Bank Ltd. |
12 आईडीबीआई बैंक | IDBI Bank Limited |
13 बड़ौदा बैंक | Bank of Baroda |
14 बैंक ऑफ इंडिया। | Bank of India |
15 कैनरा बैंक | Canara Bank |
16 सेंट्रल बैंक | Central Bank of India |
17 पंजाब नेशनल बैंक | Punjab & Sind Bank |
18 एसबीआई बैंक | State Bank of India |
19 यूको बैंक | UCO Bank |
20 यूनियन बैंक | Union Bank of India |
ये भी पढ़े:-Home
Anjali Gupta प्रोफेशनल कंटेन्ट राइटर हैं जो अपनी मेहनत से लोगों तक सही जानकारी पहुचाती हैं।