मिथुन चक्रवर्ती: के हेल्थ के लेकर आई फिर न्यू अपडेट आखिर कैसे हुई तबियत गर्बर

मिथुन चक्रवर्ती का जीवन परिचय मिथुन चक्रवर्ती का जन्म 16 जून 1950 (आयु 72 वर्ष ) को हुआ । उनका वास्तविक नाम गौरांग चक्रवर्ती है । उनकी शिक्षा इस्कोटिस चर्च कॉलेज में हुई ।,,मिथुन चक्रवर्ती एक अभिनेता, सामाजिक कार्यकर्ता‌, उधमी तथा राज्य सभा के सदस्य हैं ।,,मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्म जगत में मृगिया नाम के एक कला फिल्म से ( 1976) डेब्यू किया । जहां उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया।,,वर्ष 1979 में उन्होंने हेलना लूक नामक हॉलीवुड अभिनेत्री से विवाह किया। यह विवाह ज्यादा दिन नहीं चला और 1979 में ही उन्होंने फिल्म अभिनेत्री योगिता वाली से दूसरा विवाह किया।
उनकी तीन बच्चे हैं ,महाक्षय चक्रवर्ती निमासी चक्रवर्ती और दिशानी चक्रवर्ती ,,,1980 के दशक में उन्होंने एक डांसिंग स्टार के रूप में अपना जगह बॉलीवुड में बनाया । जहां उन्होंने 1982 में अपनी सबसे बड़ी हिट फिल्म डिस्को डांसर पेश की जिसमें उन्होंने स्ट्रीट डांसर जिमी की भूमिका अदा की ।

मिथुन चक्रवर्ती की सेहत बिगड़ी निजी अस्पताल में भर्ती

मिथुन चक्रवर्ती की सेहत बिगड़ी निजी अस्पताल में भर्ती

शनिवार सुबह मिथुन चक्रवर्ती जब किसी काम में व्यस्त थे , इसी दौरान उन्हें सीने में दर्द महसूस हुआ और तेजी से बेचैनी होने लगी । इस हालत में वह जहां के तहां रुक कर बैठ गए । मिथुन चक्रवर्ती की हालत को देख उनके साथ मौजूद लोगों ने उन्हें इलाज के लिए आनन‌-फानन कोलकाता के एक निजी अस्पताल पहुंचाया ।जहां डॉक्टर की निगरानी में मिथुन चक्रवर्ती को तुरंत भर्ती किया गया। जहां अभी उनके स्वास्थ्य के बारे में कोई अपडेट नहीं मिला है जिसकी वजह से उनके प्रशंसक काफी परेशान है।

मिथुन चक्रवर्ती:राजनीतिक दल

इन्होंने अपना राजनीतिक दल में पहला कदम ( 2013 -2016 ) के बीच सर्वभारतीय तूणमूल कांग्रेस दल से किया । वही 2021 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया।

मिथुन चक्रवर्ती:कुल फिल्में

मिथुन चक्रवर्ती:कुल फिल्में

मिथुन चक्रवर्ती ने बॉलीवुड की अभी तक 350 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया । जिसमें बांग्ला , उड़िया और भोजपुरी की भी बहुत सारी फिल्में शामिल है।,,मिथुन चक्रवर्ती की प्रसिद्ध फिल्मों में परिवार , मेरा यार मेरा दुश्मन , बात बन जाए और दीवाना तेरे नाम , डिस्को डांसर ,अग्निपथ , घर एक मंदिर , जल्लाद और प्यार झुकता नहीं जैसी लोकप्रिय फिल्में शामिल है।

मिथुन चक्रवर्ती:संपत्ति

मिथुन चक्रवर्ती मोनार्क ग्रुप के मालिक है । जो हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में कार्यरत है। उनके पास कुल 347 करोड़ की संपत्ति है।

मिथुन चक्रवर्ती:खेल में अभिरुचि

मिथुन चक्रवर्ती को खेल में विशेष रूप से दिलचस्पी है ।
उन्होंने अपनी मातृभूमि बंगाल में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए बंगाल फुटबॉल एकेडमी का स्थापना किया । जिसके लिए उन्होंने जरूरी रकम भी जुटाई।
वही मिथुन चक्रवर्ती इंडियन क्रिकेट लीग में रॉयल बंगाल टाइगर टीम के सह स्वामी भी है।

मिथुन चक्रवर्ती:पुरस्कार

मिथुन चक्रवर्ती:पुरस्कार

राष्ट्रीय पुरस्कार1977 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार फिल्म मृगया के लिए मिला ।वही 1997 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार * ताहादेर के लिए और 1996 में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता फिल्म स्वामी विवेकानंद* के लिए दिया गया।
फिल्मफेयर अवार्ड

  • मिथुन चक्रवर्ती को 1990 में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का फिल्म पुरस्कार अग्निपथ के लिए दिया गया।
  • वही 1995 में सर्वश्रेष्ठ खलनायक का फिल्म फेयर पुरस्कार जल्लाद के लिए दिया गया।
  • स्टार स्क्रीन पुरस्कार*
  • 1995 में सर्वश्रेष्ठ खलनायक का स्टार स्क्रीन पुरस्कार जल्लाद के लिए उन्हें दिया गया।
  • स्टारडस्ट पुरस्कार*
  • 2007 में लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए स्टारडस्ट पुरस्कार से उन्हें नवाजा गया।
  • 2007 में उन्हें रोल मॉडल पुरस्कार भी मिला।
  • इन्हें पद्म भूषण पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

वर्तमान में 2023 में मिथुन चक्रवर्ती को सुमन घोष के सुपरहिट बंगाली फिल्म काबुलीवाला में देखा गया ।
वहीं 2022 में उन्होंने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स में अहम भूमिका निभाई इस फिल्म में उन्होंने रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर का रोल अदा किया , जिसकी वजह से उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला।

ये भी पढ़े:-

Article 370 Movie 2024 : जाने रिलीज डेट और इससे जुड़े हुई रियल स्टोरीज

Leave a Comment