Redmi Note 13: Redmi अपने ग्राहकों के लिए अपने लेटेस्ट फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस सीरीज को चीन में लॉन्च कर दिया गया है , जल्दी ही कंपनी इस फोन को भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है । आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से Redmi Note 13 के फीचर्स और कीमत के बारे में बात करेंगे।
Redmi note 13 की लॉन्च तारीख
Redmi note 13 भारत में 4 जनवरी को लांच किया गया।
Redmi note 13 सीरीज
Redmi note 13 की भारत में तीन सीरीज आ चुकी है ।
जिसमें पहली मॉडल Redmi note 13 , दूसरी Redmi note 13 Pro और तीसरी Redmi note 13 Pro Plus है।
Redmi note 13 , 5G की भारत में कीमत
भारत में Redmi Note 13 5G के (12GB Ram और 512GB स्टोरेज ) मॉडल की कीमत ₹24,999 है।
Redmi note 13 , 5G (8 GB Ram, 256 GB स्टोरेज )की कीमत ₹
22,999 रुपए है ।
Redmi note 13 ,(6 GB RAM , 128 GB स्टोरेज ) मॉडल की कीमत
₹ 20, 999 है ।
अगर हम रंगों की बात करें तो यह मॉडल प्रिज्म गोल्ड , आर्कटिक व्हाइट और स्टीलथ ब्लैक रंग में उपलब्ध है
Redmi Note 13 Pro 5G की* *भारत में कीमत
Redmi note 13 pro 5G की कीमत (8GB RAM और 256 GB स्टोरेज ) की 28,999 रुपए है।
वही मॉडल 12 GB RAM और 256 GB वेरिएंट की कीमत
₹32,999 होगी ।
अगर हम रंग की बात करें तो आर्कटिक व्हाइट ,कोरल पर्पल और मिडनाइट ब्लैक रंग में यह मॉडल उपलब्ध है ।
Redmi note 13 pro plus 5GB कि भारत में कीमत
Redmi note 13 के टॉप मॉडल Redmi note 13 Pro Plus 5G , ( 8GB RAM ,256GB , स्टोरेज ) की कीमत
₹ 33,999 है।
Redmi note 13 Pro Plus 5GB ( 12GB RAM ,512 GB स्टोरेज ) की कीमत 39,999 होगी।
Redmi note 13 Pro Plus 5G फ्यूजन व्हाइट फ्यूजन पर्पल और फ्यूजन ब्लैक रंग में बाजार में उपलब्ध होगी।
Redmi note 13 5G की* *स्पेसिफिकेशन
डिजाइन
Redmi note 13 की ऊंचाई 161.11 मिमी, चौड़ाई 74.95 मिमी, और मोटाऊ 7.6 मिमी होती है । साथ ही Redmi note 13 डस्ट तथा वाटरप्रूफ भी होता है।
Display
Redmi note 13 , 5G मे 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ 120 Hz रिफ्रेश रेट और 24 00 ×1880 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आएगा ।
Battery
Redmi note 13 के बैटरी की क्षमता 5 000 एमएएच है। इसकी बैटरी की चार्जिंग 33 वॉट है।
इस फोन मे ली पॉलीमर टाइप की बैटरी होती है । इसकी टॉकटाइम 29 घंटा ( 4G ) है।
Camera
Redmi note 13 मे तीन कैमरा होते हैं।जिनकी क्षमता क्रमशः 108 मेगापिक्सल , 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल होती है। वही उनके फ्रंट कैमरे की क्षमता 13 मेगापिक्सल होती है।
Redmi note 13 के कैमरे में ऑटो फोकस होता है, इसके कैमरे में एलईडी फ्लैश ,1200×9000 पिक्सल इमेज रेजोल्यूशन , हाई डायनेमिक रेंज मोड तथा माइक्रो मोड का शूटिंग मोड्स होता है ।
इसके कैमरे की निम्न विशेषताएं होती हैं।
*** डिजिटल जूम ,
*** ऑटो फ्लैश
*** कस्टम वाटरमार्क
*** इमेज डिटेक्शन
*** फिल्टर्स
*** टच टू फोकस
*** वॉइस शटर
इसके अंतर्गत वीडियो रिकॉर्डिंग 1920×1080@30 एफपीएस 1280×720@30 एफपीएस की सुविधा है।
साफ्टवेयर
Redmi note 13 मे एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम होता है।
प्रोसेसर
Redmi note 13 का प्रोसेसर मीडियाटेक डिमेंसिटी 9200 + होता है।
सिम
Redmi note 13 में दो सिम लगा सकते हैं । सिम 1 नैनो वही सिम 2 नैनो हाइब्रिड होता है। ये 5G ,4G , 3G , 2G भारतीय बैड को सपोर्ट करता है।
ये भी पढ़े:-
Anjali Gupta प्रोफेशनल कंटेन्ट राइटर हैं जो अपनी मेहनत से लोगों तक सही जानकारी पहुचाती हैं।