Apple Tv 4K : मार्केट में आया फिर न्यू अपडेट के साथ तेज़ी हुई फिर बिक्री

Apple tv 4k: एप्पल ने दिवाली में भारत में कई प्रॉडक्ट्स को लांच किया। इस दौरान कंपनी ने एप्पल टीवी 4K को भी देश में पेश किया एप्पल टीवी 4K में A15 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का यह भी दावा है कि इसमें वीडियो डेकोरेटिंग , ऑडियो प्रोसेसिंग और ओवर ऑल प्रसेंस इंप्रूव होगी।

Apple Tv 4K : मार्केट में आया फिर न्यू अपडेट के साथ तेज़ी हुई फिर बिक्री

 

Apple Tv 4K : स्पेसिफिकेशन

एप्पल टीवी 4K की रिलीज की तारीख नवंबर 2022 हैं।

*** इसका वजन 7.3 औस है ।

*** वही एप्पल टीवी का साइज
1.2 × 3.66 × 3.66 इंच, है।

*** एप्पल टीवी की क्षमता 64GB / 128 जीबी है।

*** एप्पल टीवी 4K में A15 बायोनिक चिप लगी हुई है।

*** एप्पल टीवी 4K की ऑपरेटिंग सिस्टम टीवीओ एस है ।

Apple Tv 4K : की भारत में कीमत

एप्पल टीवी की भारत में कीमत रूपए 14,900 से शुरू होती है। यह कीमत इसके वाई-फाई ओन्ली मॉडल के लिए है। इसमें 64GB की इंटरनेट मेमोरी होती है।

इसका दूसरा मॉडल Wi-Fi + ethernet के साथ आता है इसकी कीमत रूपए 16, 900 रखी गई है । इसमें 128 GB की इंटरनेट मेमोरी दी गई है कस्टमर इसे आज से एप्पल के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं

एप्पल टीवी 4K की विशेषता

एप्पल टीवी 4K में A15 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है । कंपनी ने बताया कि CUP परफॉर्मेंस पिछले जेनरेशन से 50% ज्यादा तेज है। इसका रिस्पांस पिछली जेनरेशन से ज्यादा तेज है ।जबकि GPU परफॉर्मेंस पहले से 30% ज्यादा तेज है।

*** पिछले मॉडल की तुलना में एप्पल 4K टीवी छोटा , हल्का और तेज है l वही रिमोट में USB-C मिलता है ।

*** पिछले मॉडल की तुलना में इस मॉडल की तस्वीर काफी बेहद अच्छी है।

*** पिछले मॉडल की तुलना में इस मॉडल की ध्वनि भी काफी अच्छी है।

Apple Tv 4K : के दोष

जहां एप्पल टीवी में बहुत सारी खूबियां है वहीं कुछ दोष भी हैं यह अपने प्रतिस्पर्धी उपकरणों की तुलना में महंगा है इसके द्वारा नेविगेशन ( यह एक उपकरण आधारित प्रणाली है जिसमें मुख्य रूप से भारतीय हवाई क्षेत्र की पूर्ति करने वाले नागरिक अनुप्रयोगों की सुरक्षा के लिए विकसित किया जाता है )काफी कठिन होता है।मुख्य रूप से अगर हम कहें तो एप्पल टीवी 4K की तीसरी पीढ़ी अपने पुराने पीढ़ी की तुलना में एक सुधार है।

रिमोट में यूएसबीसी पोर्ट सहित कुछ बदलाव कर हम इसे पा सकते हैं।
2023 के अंत तक यह एप्पल का टीवी पिछले एप्पल टीवी मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर है।

पिछले संस्करण की अपेक्षाकृत क्या बदलाव किया गया है ?

एप्पल द्वितीय पीढ़ी के टीवी में निम्न बदलाव कर तीसरी पीढ़ी के एप्पल टीवी 4 k प्राप्त किया गया है।

*** तीसरी पीढ़ी के Apple टीवी 4K में कंपनी की A15 चिप है , जबकि पिछले संस्करण में A12 था ।

*** यह एप्पल टीवी पिछले संस्करण की तुलना में छोटी तथा काफी हलकी है।

*** यदि USB-C पोर्ट को छोड़ दिया जाए तो सिरी रिमोट लगभग समान है।

Apple Tv 4K : आईफोन से सेटअप

यदि यूजर के पास आईफोन है तो सेटअप सरल है। एप्पल टीवी 4K को प्लग इन करें और इसे अपने टीवी से कनेक्ट करें। उचित निर्देशों का पालन करने पर यह हमारे आईफोन से कनेक्ट हो जाएगा अब यूजर अपने टीवी के रंग का संतुलन तथा अन्य सेटिंग फोन के ही माध्यम से कर सकता है।

Apple TV 4K : का उपयोग

एप्पल टीवी 4K यूजर्स की पसंद के सेवाओं को अच्छी तस्वीर और ध्वनि गुणवत्ता से जोड़ता है।यदि यूजर्स गुणवत्ता से समझौता नहीं करना चाहते हैं तो यह सही विकल्प है और विशेष रूप से उन लोगों के लिए जिनके पास डॉल्वी विजन होम थिएटर सेटअप है , एप्पल टीवी शानदार 4K वीडियो , इंप्रेसिव साउंड प्रदान करता है।सही मायने में एप्पल टीवी 4K एक अद्भुत उत्पाद है और पिछली पीढ़ी के मॉडल की तुलना में एक बहुत अच्छा अपग्रेड वर्जन भी है।

World Largest School : दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल सिटी मोंटेसरी क्या खास है इस स्कूल में

Leave a Comment