Rashmika Mandanna की इस वीडियो को वायरल करने वाले को दिल्ली पुलिस ने किया आरेस्ट

*हीरोइन रश्मिका मंदांना के डीप फेक वीडियो  के मुख्य आरोपी को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया*

साउथ इंडियन मशहूर अदाकारा रश्मिका मंदांना का एक डीपफेक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है  

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के डीप फेक वीडियो केस में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने 20 जनवरी को आंध्र प्रदेश से पकड़ा है

 Rashmika Mandanna की इस वीडियो को वायरल करने वाले को दिल्ली पुलिस ने किया आरेस्ट

नवंबर 2023 में वायरल हुए  इस वीडियो के अंतर्गत काले रंग के वर्कआउट ड्रेस में एक महिला को दिखाया गया है। वीडियो के वायरल होने के बाद डीपफेक के ऐसे गलत और खतरनाक इस्तेमाल की बात  प्रसिद्ध हो रही है। 

जबकि इस वीडियो में काले रंग का वर्क आउट ड्रेस में रश्मिका मंदाना की जगह एक भारतीय मूल के ब्रिटेन में रहने वाली जारा पटेल नाम की महिला है जिसमें जारा की जगह रश्मिका का चेहरा लगा दिया गया है।

 *जारा पटेल कौन है?* 

जारा पटेल एक ब्रिटिश भारतीय इनफ्लुएंसर है जो कि पेशे से एक इंजीनियर है जारा का ओरिजिनल वीडियो 9 अक्टूबर को उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया था।

*रश्मिका मंदाना की प्रतिक्रिया*

रश्मिका मंदांना ने अपने डीपफेक वीडियो के वायरल होते ही टेक्नोलॉजी के दुरुपयोग पर चिंता जताई , रश्मिका के वायरल वीडियो की सच्चाई आल्ट न्यूज़ के अभिषेक ने उजागर की ,

 अभिषेक के इस पोस्ट को अमिताभ बच्चन ने भी शेयर किया , वीडियो के वायरल होते ही रश्मिका मंदाना ने अपना पक्ष रखा ,साथ ही रश्मिका ने सोशल मीडिया पर लिखा – 

 *”इसे शेयर करते हुए मुझे बहुत दुख हो रहा है मुझे ऑनलाइन* *फैलाये जा रहे मेरे डीपफेक वीडियो के बारे में बात करनी पड़* *रही है ईमानदारी से कहूं तो मुझे* *केवल मेरे लिए , बल्कि हम जैसे सभी लोगों के लिए बेहद दुख  पूर्ण लग रहा है। जो इस टेक्नोलॉजी के मिसयूज की वजह से खतरे में गए हैं। आज एक महिला और एक्टर होने के नाते मैं अपने परिवार और शुभचिंतकों के शुक्रगुजार हूं जो मेरे लिए एक सपोर्ट सिस्टम की तरह है। अगर यही चीज मेरे साथ स्कूल या कॉलेज में हुई होती तो मैं कल्पना भी नहीं कर सकती इससे मैं कैसे निपटती।

 *इससे पहले की और लोग इस तरह की आइडेंटिटी थफएट ( किसी की पहचान से खिलवाड़ ) की चपेट में आए हमें कम्युनिटी के रूप में तुरंत इस पर ध्यान देना चाहिए।

रश्मिका मंदाना ने अपनी इस पोस्ट में सायबराबाद पुलिस और महाराष्ट्र साइबर पुलिस को भी टैग किया है।

वीडियो के वायरल होते ही जारा पटेल जिनके इंस्टाग्राम पर 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है ने अपना स्टेटमेंट लागू किया

 *” हाय ,* 

 *किसी ने मेरी बॉडी और एक पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस के चेहरे का उसे करके एक डीपफेक वीडियो बनाया है , इस डीप फेक वीडियो से मेरा कोई लेनादेना नहीं है , इसमें जो कुछ हो रहा है उसे मैं बेहद परेशान और दुखी हूं मुझे उन लड़कियों तथा महिलाओं के भविष्य की चिंता है, जो अब खुद को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाने से और डरेंगी , प्लीज रख कर थोड़ा सोच और इंटरनेट परजो भी आप देख सकते हैं उसकी जांच जरुर करें इंटरनेट पर हर चीज सही हो जरूरी नहीं है “*

रश्मिका मंदाना के डीप फेक वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा , 465 (जालसाजीऔर 469 ( प्रतिष्ठा ) को नुकसान पहुंचाना और सूचना प्रौद्योगिकी की धारा 66 ( पहचान की चोरी ) और 66 गोपनीयता का उल्लंघन केतहत मामला दर्ज किया था।

एक्ट्रेस रश्मिका मंदांना का एक फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरलवीडियो की हकीकत सामने आने के बाद कई पत्रकारों से लेकर अमिताभ बच्चन तक ने ऐसी फेक वीडियो के लिए नियम कानून बनाने की मांग की है।

वायरल डीप फेक वीडियो के बाद केंद्र सरकार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए एक गाइड लाइन जारी करने की बात कही थी इस गाइडलाइंस के तहत डीपफेकको लेकर भी कानून बनाने की बात की थी।

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने गलत सूचना और डीप फेक से निपटने के लिए उसके द्वारा की गई प्रगति की समीक्षा करने के लिए दिसंबर में अलगअलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से मुलाकात भी की थी और कहा कि प्लेटफार्म द्वारा 100% अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए अगले दो दिनों में सलाह जारी की जाएगी

पुलिस के मुताबिक आरोपी इंजीनियर नवीन रश्मिका मंडाना का फैन पेज चलता था इसके अलावा वह साउथ की एक और एक्ट्रेस तथा दूसरे चर्चित हस्ती का फैन पेज भी चलता था।

 नवीन के अनुसार काफी समय से रश्मिका मंडाना का फैन पेज चलाने के बावजूद उसके फॉलोअर्स नहीं बढ़ रहे थे   यही वजह था कि उसने रश्मिका मंदाना का डीप फेक वीडियो बनाने की सोची और यूट्यूब के जरिए डीप फेक वीडियो बनाने के लिए एक कोर्स भी किया।

पुलिस के अनुसार आरोपी का उद्देश्य वीडियो बनाकर ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ाकर पैसा कमाना था  

जब नवीन को पता चला कि डीप फेक  वीडियो बनाकर उसने गलत काम किया है तो उसने रश्मिका मंडाना का अकाउंट डिलीट कर दिया

Leave a Comment